Bela village – पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
खबरे आपकी आरा: भोजपुर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धोबहा ओपी अंतर्गत बेला गांव (Bela village) में गड्ढे में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई। घटना के बाद लोगों के बीच अफरातफरी मची रही। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।
मछली मारने के दौरान घटी घटना
धोबहां क्षेत्र के बेला गांव में सोमवार की शाम घटी घटना
जानकारी के अनुसार मृतक किशोर कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के बभनगावां गांव निवासी स्व.मुखा मुसहर का 16 वर्षीय पुत्र खोरी मुसहर है। मृतक के परिजनों ने बताया कि सोमवार की शाम वह बेला गांव (Bela village) में मछली मारने गया था। जब एक गड्ढे से पास वह मछली मार रहा था। उसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गड्ढे में गिरकर डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद मृतक की मां एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।
Bela village -Teenager dies by drowning while fishing
Ram temple construction fund हेतु रामलीला समिति एवं आरा व्यवसायियों की संयुक्त बैठक
आरा शहर में पार्किंग और नो पार्किंग जोन के प्रस्ताव पर नगर निगम की स्वीकृति