Belao Buxar – सिकरौल थाना क्षेत्र के बेलाव गांव में दीपावली की रात घटी घटना
Belao Buxar बक्सर जिले के सिकरौल थाना क्षेत्र के बेलाव गांव में दीपावली की रात पटाखे से झुलसे युवक की मौत हो गई। इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार मृतक बक्सर जिला के सिकरौल थाना क्षेत्र के बेलाव गांव निवासी स्व.हनुमान तुरहा का पुत्र सत्य नारायण तुरहा है। बताया जाता है कि दीपावली पर शनिवार की रात बच्चे गांव में पटाखे फोड़ रहे थे। उसी दरमियान जैसे ही गांव में ही एक युवक ने पटाखे जलाकर दूसरी ओर फेंका। इसी बीच वह पटाखा युवक के शरीर पर जा पड़ा और फट गया। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया।
Belao Buxar youth injured in firecrackers dies
इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान तोड़ा दम
परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए बक्सर से आरा सदर अस्पताल लाया जा रहा था। लेकिन रास्ते में ही दम तोड़ दिया। बावजूद इसके परिजन उसे सदर अस्पताल ले आए। जहां चिकित्सक ने देख उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन बिना पोस्टमार्टम कराये ही शव को वापस गांव ले गए। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। हादसे के बाद मृतक के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।
Khabreapki.com देखें- खबरें आपकी – फेसबुक पेज – वीडियो न्यूज – अन्य खबरें
Ara road jam एसपी के निर्देश पर 30 लोगों पर दो अलग-अलग दर्ज प्राथमिकी,5 गिरफ्तार
देखें राजनीति जगत की खबरें – किस नेता को जीत का मंत्र दिया झारखंड के दिग्गज नेता सरयू राय ने
देखें स्वास्थ्य संबंधित खबरें – आरा शहर के चंदवा स्थित अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हॉस्पिटल