भोजपुर के बेलवनिया बाजार SBI बैँक से फर्जी अंगूठा निशान लगा पर्ची के माध्यम की गई निकासी
भोजपुर/शाहपुर: शाहपुर प्रखंड के बेलवानिया (Belavania) बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में फर्जीवाड़ा कर मजदूर के खाते से उसकी गाढी कमाई की 49 हजार रुपये निकासी कर ली गई।
शाहपुर प्रखंड के झौवां गांव के निवासी शिवप्रसन्न महतो बुधवार को जब पैसे निकालने को भारतीय स्टेट बैंक (Belavania) पहुंचे तो खाते में राशि की निकासी देखकर उनके हाथ पैर फूल गए।
खास बात यह है कि शिवप्रसन्न महतो के जाली अंगूठे के निशान बनाकर खाते से पैसे की निकासी (Belavania) बेलवानिया बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से ही कि गयी है।
मजदूर के SBI बैंक खाते से फर्जीवाड़ा कर निकाले 49 हजार
पढ़े-लिखे नही शिवप्रसन्न महतो अंगूठे का निशान लगाकर करते है निकासी
आरा में हथियारों की खेप के साथ तस्कर गिरोह के तीन शातिर सदस्य गिरफ्तार
इस प्रकार पैसे की निकासी होने से घबड़ाये शिवप्रसन्न महतो के द्वारा भारतीय स्टेट बैंक शाखा प्रबंधक (Belavania) से इसकी लिखित शिकायत की गयी। शिवप्रसन्न महतो ने बताया कि वह पढ़े-लिखे नहीं है और अंगूठा का निशान देकर निकासी पर्ची के माध्यम से प्रत्येक बार अपना पैसा निकासी करते रहे है।
परंतु 49 हजार रुपए की निकासी जिस निकासी पर्ची के माध्यम से कराई गई है उसपर उनके अंगूठे का निशान नही है। वही उसके पहचानकर्ता सुनीता देवी अपने हस्ताक्षर गलत बताकर यह कहा कि यह पहचान मेरे द्वारा नहीं की गई। हालांकि भारतीय स्टेट बैंक शाखा प्रबंधक (Belavania) द्वारा इसकी जांच करने का आश्वासन दिया गया है।
देखें: – खबरे आपकी – फेसबुक पेज
मामला भोजपुर के शाहपुर एसएफसी गोदाम पर तैनात महिला एजीएम की सरकारी राशन पर मनमानी का
आरा में सीनियर सिटीजन के टिकट पर यात्रा करते पकड़े गये दर्जन भर यात्री
संभावना स्कूल के 35 एनसीसी कैडेट्स को कमांडिंग आफिसर कर्नल तरसेम सिंह ने प्रदान किया ‘ए’ सर्टिफिकेट