Bhakura Ara आरा-बड़हरा मार्ग पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भकूरा गांव के समीप घटी घटना
आरा। Bhakura Ara आरा-बड़हरा मार्ग पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भकूरा गांव के समीप चावल लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। हादसे में ट्रक के चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना गुरुवार अहले सुबह की बतायी जा रही है। जानकारी के अनुसार मृतक चालक रोहतास जिले के दावथ थाना क्षेत्र के योगिनी गांव निवासी निर्मल पासवान का पुत्र राजेश पासवान है। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर Bhakura Ara पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर कर बुरा हाल था।
Bhakura Ara-accident
नामांकन के दौरान भाकपा (माले) राजद, कांग्रेस, सीपीआई, सीपीएम के सभी वरीय नेता थे उपस्थित
पुलिस ने कहा न्यायालय द्वारा मुखिया बुटेश्वर यादव को गिरफ्तार करने के लिए वारंट जारी किया गया है
राकेश ओझा ने कहा कि शाहपुर की मासूम जनता के भावनाओं के साथ खेल रहे है मंटू तिवारी व भुअर ओझा
एक प्राइवेट अस्पताल की डाक्टर पेट चीरने के बाद कैंसर होने की बात कह बच्चेदानी निकालने से किया इंकार
साहबों व दफ्तरों का चक्कर लगा थका परिवार अब बजरंग बली से लगा रहा गुहार, हनुमान चालीसा का पाठ