Bhakura woman murder case exposed: आरोपित के निशानदेही पर खून लगा स्वेटर, कमीज, पैंट और गमछा बरामद
अलाव सेकने के लिये लकड़ी ले जा रहा था युवक, महिला ने रोका तो सर पर दे मारा पत्थर
लकड़ी ले जाने से मना करने पर बुजुर्ग महिला की गई थी हत्या, आरोपित गिरफ्तार
खबरे आपकी बिहार आरा: भोजपुर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भकुरा गांव निवासी बुजुर्ग महिला की लकड़ी चोरी करने का विरोध करने पर हत्या कर दी गयी थी। नाराज आरोपित ने महिला के सर पर भारी पत्थर दे मारा था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी थी। पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुये आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। वह भकुरा गांव निवासी गोपाल प्रसाद चौधरी का पुत्र राहुल कुमार है। महिला का खून लगा उसका स्वेटर, कमीज, पैंट, टीशर्ट और गमछा भी बरामद किया गया है।
Bhakura murder case exposed: तकनीकी जांच और सूचना के जरिये राहुल कुमार गिरफ्तार
एसपी विनय तिवारी ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी दी। एसपी श्री तिवारी ने बताया कि बीते शुक्रवार को निर्मला कुंअर नामक एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गयी थी। उस लेकर महिला के बेटे द्वारा अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। उसके बाद एएसपी हिमांशु के नेतृत्व में टीम बना हत्या करने वाले की पहचान और धरपकड़ शुरू की गयी। इस दौरान टीम द्वारा तकनीकी जांच और सूचना के जरिये भकुरा गांव निवासी राहुल कुमार को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली। उसकी निशानदेही पर महिला का खून लगा राहुल के कपड़े भी बरामद कर लिये गये। टीम में मुफस्सिल थानाध्यक्ष अनिल कुमार, दारोगा अजीत कुमार सिंह और डीआईयू के दारोगा सुदेह कुमार शामिल थे।