Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsबच्ची को काटकर भाग रहा था सांप

बच्ची को काटकर भाग रहा था सांप

Bharauli Snake-सर्पदंश से 8 वर्षीय बच्ची की मौत

शाहपुर थाना क्षेत्र के भरौली गांव में घटी घटना

खबरे आपकी आरा। Bharauli Snake भोजपुर जिला के शाहपुर थाना क्षेत्र के भरौली गांव में शनिवार की रात सर्पदंश से 8 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। मृतका रूबी कुमारीं पिता ललन चौधरी की बड़ी लड़की थी, जो कक्षा 2 में पढ़ती थी। परिजनों के अनुसार शनिवार की रात जब बिजली कट गई थी तब बच्ची पढ़ने के लिए छत पर गई। रात के करीब 9 बजे बच्ची के तेज आवाज सुनकर हमलोग उसके पास पहुंचे।

Bharauli  Snake

पढ़ें- एक ऐसा थाना जहाँ अपनी कुर्सी पर नही बैठते थानेदार

छत पर देखा की एक सर्प उसे काटकर भाग रहा था। लोगो ने सांप को मार दिया। वही बच्ची का छाड़फूंक कराने लगे। लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। कुछ देर बाद बच्ची की मौत हो गई। मृतक बच्ची के पिता ललन चौधरी गांव में ही मजदूरी कर परिवार का जीविकोपार्जन करते है। गांव के समाजसेवी राजेश मिश्रा व मुकेश मिश्र ने मृतका के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की है।

पढ़ें- अस्पताल आते-आते वीभत्स कैसे हो गया शव? एसपी के आदेश पर पुलिस तफ्तीश शुरू

पढ़ें- बैंक डकैती और जेवर व्यवसायी से दस लाख के जेवर लूट में अपराधियों तक नहीं पहुंच सकी पुलिस

- Advertisment -

Most Popular