Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
HomeबिहारआराBHOJPEX-2024: आरा में आज से दुर्लभ डाक टिकटों का प्रदर्शनी

BHOJPEX-2024: आरा में आज से दुर्लभ डाक टिकटों का प्रदर्शनी

आरा शहर के ग्रान्ड रीगल रिसोर्ट में दो दिवसीय जिलास्तरीय डाक टिकट संग्रह प्रदर्शनी BHOJPEX-2024 का शुभारम्भ 27 सितम्बर को होने जा रहा है।

BHOJPEX-2024:आपको यदि डाक टिकट कलेक्शन में रूचि है, या आप विभिन्न तरह के दुर्लभ से दुर्लभ डाक टिकटों को देखना चाहते है, तो आपके लिए यह एक शानदार अवसर है।

  • हाइलाइट :BHOJPEX-2024
    • दो दिवसीय जिलास्तरीय डाक टिकट संग्रह प्रदर्शनी BHOJPEX-24 का आगाज 27 सितम्बर से
    • 27 एवं 28 सितंबर को आरा के ग्रान्ड रीगल रिसोर्ट में आयोजित होगी प्रदर्शनी
    • गणितज्ञ पद्मश्री डॉ. वशिष्ठ नारायण सिंह एवं आरा की अधिष्ठात्री देवी मां आरण्य देवी पर जारी होगा विशेष कवर लिफाफा
    • प्रदर्शनी में लोगों का प्रवेश बिल्कुल निःशुल्क होगा

BHOJPEX-2024 आरा: आपको यदि डाक टिकट कलेक्शन में रूचि है, या आप विभिन्न तरह के दुर्लभ से दुर्लभ डाक टिकटों को देखना चाहते है, तो आपके लिए यह एक शानदार अवसर है। आरा शहर के ग्रान्ड रीगल रिसोर्ट में दो दिवसीय जिलास्तरीय डाक टिकट संग्रह प्रदर्शनी BHOJPEX-2024 का शुभारम्भ 27 सितम्बर को होने जा रहा है। दो दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन भोजपुर डाक प्रमंडल द्वारा किया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए डाक अधीक्षक पवन कुमार वर्मा ने ‘खबरें आपकी’ को बताया कि इस प्रदर्शनी में 40 फ्रेम लगाये जायेंगे, एक फ्रेम में लगभग 16 डाक टिकट प्रदर्शित किये जायेंगे।

Republic Day
Republic Day

प्रदर्शनी में एतिहासिक धरोहरों, प्रसिद्ध शख्सियतों, एतिहासिक घटनाओं, कला एवं संस्कृति जगत आदि पर आधारित डाक टिकटों का संग्रह शामिल किया जाएगा। इसमें प्रदेश एवं देश स्तर के ख्याति प्राप्त फिलाटेलिस्टों के संग्रह शामिल किये जाएंगे। प्रदर्शनी में प्रवेश बिल्कुल निःशुल्क है। इस कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए सीनियर एवं जूनियर श्रेणीयों में अलग-अलग पत्र लेखन एवं स्टाम्प डिजाईन प्रतियोगितायें भी आयोजित होनेवाली है। इन विभिन्न प्रतियोगिताओं में विशेष आकर्षण अंतिम दिन होने वाला क्विज प्रतियोगिता है, जिसके लिए स्कूली बच्चे काफी उत्साहित हे। प्रतियोगितों में विजयी छात्र-छात्रों को पुरस्कृत भी किया जायेगा।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

प्रदर्शनी में दो विशेष कवर का आवरण भी डाक विभाग की तरफ से जारी किया जाने वाला है। डाक अधीक्षक ने बताया कि डाक विभाग प्रख्यात गणितज्ञ पद्मश्री डॉ. वशिष्ठ नारायण सिंह एवं आरा की अधिष्ठात्री मां आरण्य देवी के नाम का स्पेशल कवर डाक लिफाफे में प्रकाशित करेगा। लिफाफे में डाॕ. वशिष्ठ नारायण सिंह की तस्वीर के साथ उनकी जीवनी छपी रहेगी। दूसरी तरफ इस लिफाफे में मां आरण्य देवी की मूर्ति का फोटो और उनके व्याख्यान दिए रहेंगे। दो हजार स्पेशल लिफाफा छपेगा। यह आयोजन 10 वर्ष बाद किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इस तरह की प्रदर्शनी बच्चों के लिए बहुत ही ज्ञानवर्धक एवं उनके बौद्धिक विकास में सहायक होती है। साथ ही उन्होनें छात्र छात्राओं को प्रदर्शनी में आने के लिए आग्रह भी किया। 27 सितंबर को उद्घाटनकर्ता सह विशेष आवरण विमोचन कर्ता मुख्य डाक महाध्यक्ष (भारतीय डाक सेवा) अनिल कुमार होंगे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी, अति विशिष्ट अतिथि महापौर इंदु देवी होगी। विशिष्ट अतिथि निदेशक डाक सेवाएं मुख्यालय (बिहार सर्किल पटना) पवन कुमार, भोजपुर जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया, पुलिस अधीक्षक श्री राज, उप विकास आयुक्त डॉ अनुपमा सिंह होगी।

वही 28 सितंबर को विशेष आवरण विमोचन, पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह में मुख्य अतिथि मख्य अतिथि महाध्यक्ष अनिल कुमार (भा.डा.से.) होंगे। विशिष्ट अतिथि निदेशक डाक सेवाएं मुख्यालय पवन कुमार, मां आरण्य देवी मंदिर विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष राधा चरण साह उर्फ सेठ (एमएलसी), एचडी जैन कॉलेज के प्राचार्य नरेंद्र कुमार एवं वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. डॉ. रणविजय कुमार होंगे।

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular