Monday, December 23, 2024
No menu items!
HomeNewsदो सड़क हादसे में बाइक सवार जख्मी

दो सड़क हादसे में बाइक सवार जख्मी

BHOJPUR भोजपुर जिले में दो सड़क हादसे में बाइक (BIKE) सवार जख्मी हो गए ! पहली घटना चांदी थाना क्षेत्र के जोकटा गांव के बरनांव मठिया के समीप गुरुवार की दोपहर सड़क हादसे (ACCIDENT) में बाइक (BIKE) सवार अधेड़ जख्मी हो गये। उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। जानकारी के अनुसार जख्मी रोहतास जिला के दिनारा थाना क्षेत्र के दिनारा गांव निवासी डॉ. सुगालाल हैं।

बताया जाता है कि आज सुबह वह अपने दोस्त के साथ बाइक (BIKE) पर सवार होकर चांदी थाना क्षेत्र के जहनपुरा गांव अपनी बेटी के लिए लड़का देखने आ रहे थे। उसी बीच जोकटा गांव के बरनावं मठिया के समीप अचानक सड़क के बीच घोड़परास आ गया। जिसके कारण उनकी बाइक (BIKE) अनियंत्रित हो गई और वह गिर पड़े। जिससे वह जख्मी हो गये। हादसे बाद उन्हें इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया।

ट्रक ने बाइक सवार युवक को मारी ठोकर जख्मी

नवादा थाना क्षेत्र के धोबी घाट पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार की शाम बड़ी घटना

भोजपुर में चोरी की पांच बाइक के साथ अंतरजिला बाइक चोर गिरोह के छह सदस्य गिरफ्तार

वही आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र के धोबी घाट पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार की दोपहर ट्रक ने (BIKE) बाइक सवार युवक को ठोकर (ACCIDENT) मार दी। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जानकारी के अनुसार जख्मी चरपोखरी थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव निवासी सुधीर कुमार है।

वही जख्मी सुधीर कुमार ने बताया कि आज सुबह वह दवा लेने के लिए बाइक (BIKE) पर सवार होकर आरा रहा आ रहा था। इसी बीच धोबी घाट पेट्रोल पंप के समीप विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने उसके बाइक (BIKE) में ठोकर (ACCIDENT) मार दी। जिससे वह गिर पड़ा और जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।

देखें: – खबरे आपकी – फेसबुक पेज

नकली सोने की गुल्ली दिखाकर झटके दस हजार

बाणसागर जलाशय से मंगलवार को सोन नदी में छोडा गया 179375 क्यूसेक पानी

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular