कैट जिला शाखा के अध्यक्ष प्रेम पंकज, महासचिव आदित्य विजय जैन व उपाध्यक्ष राहुल बदलानी ने किया स्वागत
आरा (Bhojpur) भोजपुर के नव पदस्थापित एसपी हर किशोर राय से कैट जिला शाखा के अध्यक्ष प्रेम पंकज उर्फ ललन जी, महासचिव व भोजपुर चैंबर आॅफ कामर्स के संयुक्त सचिव आदित्य विजय जैन व कैट के उपाध्यक्ष राहुल बदलानी ने जिले के व्यवसायियों की तरफ से स्वागत किया।
मास्क नही पहनने वाले ग्राहकों की वजह से व्यवासायियो को परेशान नही करने की गुजारिश
वेब लिंक के माध्यम से मीठापुर एवं आर ब्लाॅक को जोङने वाली उपरिगामी पुल का हुआ शिलान्यास
स्वागत के क्रम में विचार विमर्श के दौरान यह बात रखी गई कि मास्क नही पहनने वाले ग्राहकों की वजह से व्यापार में लगे (Bhojpur) व्यापारियों की दुकाने नही सील किया जाए। क्योंकि व्यापारी हमेशा टारगेट होते हैं।
किसी भी आगंतुक को व्यापार क्षेत्र में प्रवेश से रोकने की स्थिति में उन से मनमुटाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है और व्यापारी टारगेट हो जाते हैं। प्रशासन मास्क नही लगाने वाले व्यक्ति को ही दंडित करे। न कि पूरे व्यापारी की दुकान को 8 दिन के लिए सील किया जाए।
साथ ही साथ व्यापार उद्योग से जुड़े लोगों के साथ एक बैठक की भी मंशा जाहिर की गई। जिस पर (Bhojpur) एसपी ने स्वीकृति देते हुए अपना सभागार भी प्रस्तावित किया है। जल्द ही (Bhojpur) व्यापारी बंधुओं की समस्याओं एवं उसके समाधान की खोज कर नये एसपी के साथ एक बैठक का आयोजन करेंगे।
देखें: – खबरे आपकी – फेसबुक पेज
योगदान करने के बाद बोले भोजपुर के नये एसपी हर किशोर राय
एसपी ने ARA आरा जिले के सभी बड़े शराब माफियों को गिरफ्तार करने का निर्देश जारी कर दिया