Bhojpur District News:खबरे आपकी
खबरे आपकी आरा: भोजपुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों की पुलिस टीम ने सोमवार को अवैध बालू, शराब वारंट समेत अन्य मामले में 32 लोगों को गिरफ्तार किया। वही 19 आरोपियों ने पुलिसिया दबिश के कारण आत्मसमर्पण कर लिया। इसकी जानकारी एसपी संजय कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।
Bhojpur District News: 19 आरोपियों ने पुलिसिया दबिश के कारण किया आत्मसमर्पण
जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार अवैध बालू में एक, शराब में 21, वारंट में छह, अन्य में चार समेत 32 लोग गिरफ्तार हुए। उन्हीं 19 आरोपियों ने पुलिस ने दबिश के कारण आत्मसमर्पण कर दिया। अभियान के दौरान 176 लीटर महुआ शराब,.36 लीटर विदेशी शराब, दो बालू लदा ट्रैक्टर बरामद हुआ।
वही 64 सौ लीटर महुआ पास विनष्ट किया गया। 70 श्राफ भट्टी ध्वस्त हुआ। वाहन चेकिंग के दौरान 22500 रुपया जुर्माना वसूला गया। सिकरहटा थाना पुलिस की टीम ने अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया। पुलिस ने मौके से शाहपुर के प्रसौंडा गांव निवासी मनोज यादव को गिरफ्तार कर लिया।
मुफस्सिल थाना पुलिस की टीम ने 50 लीटर महुआ शराब के साथ लक्ष्मणपुर गांव निवासी धुराबेली प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया। दूसरी ओर आरा नगर थाना पुलिस की टीम ने 20 लीटर महुआ शराब के साथ बिन टोली निवासी रोहित बिंन, सुग्गी देवी एवं तेतरी देवी को गिरफ्तार कर लिया।
वही नगर थाना पुलिस ने 60 लीटर महुआ शराब के साथ उजियार टोला निवासी तिलक बिंद, हरिवंश बिंद एवं अवधेश बिंद को गिरफ्तार कर लिया। नवादा थाना पुलिस की टीम ने .36 लीटर विदेशी शराब के साथ हाउसिंग कॉलोनी निवासी सुभाष उपाध्याय को धर दबोचा।
वही अजीमाबाद थाना पुलिस ने 11 लीटर महुआ शराब बरामद किया। जबकि हसन बाजार ओपी पुलिस ने 36 लीटर महुआ शराब बरामद किया। हालांकि इस दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई।