New SP of Bhojpur – अपनी पहली क्राइम मीटिंग में एसपी ने सभी अफसरों को दिया निर्देश
अपराधियों के साथ सख्ती बरतें, तो आम पब्लिक से करें मधुर व्यवहार
खबरे आपकी बिहार/आरा: New SP of Bhojpur – भोजपुर पुलिस अब नये अंदाज में काम करेगी। क्राइम कंट्रोल के साथ हेल्प मोड में रहेगी। पब्लिक को परेशान करने से बचेगी और समय पर लोगों का काम करेगी। पहली क्राइम मीटिंग में नये एसपी राकेश कुमार दूबे ने अपनी मंशा साफ जाहिर कर दी। उन्होंने अफसरों को साफ तौर पर निर्देश दिया कि पब्लिक को परेशान करना बंद करें। थाने आने वाले हर पब्लिक की शिकायत सुनें और समय पर उनके काम का निपटारा करें। ताकि किसी को थाने का चक्कर नहीं लगाना पड़े। इसके लिये एसपी ने सभी थानेदारों को खास टास्क भी दिया।
बोलेः थाने में रखें रजिस्टर और हर आने वाले लोगों की डिटेल्स नोट करें
सभी की शिकायत सुनें और ससमय काम कर मोबाइल से सूचित करें
नये एसपी राकेश कुमार दूबे ने कहा कि सभी थानों में रजिस्टर रखें। उसमें थाना आने वाले हर लोगों की शिकायत सहित पूरा डिटेल्स नोट करें। काम होने पर मोबाइल के जरिये उन्हें सूचित भी करें। कहा कि आम पब्लिक के साथ मधुर व्यवहार करें। पब्लिक को परेशान और उनका काम नहीं करने वाले अफसरों के खिलाफ कार्रवाई भी की जायेगी।
पढ़े :- भोजपुर के नए एसपी राकेश कुमार दूबे ने पदभार संभाला
उन्होंने कहा कि अक्सर सुनने में आता है कि आवेदन देने और प्राथमिकी कराने के बाद भी कार्रवाई नहीं की जा रही है। इस तरह की कोई शिकायत नहीं आनी चाहिए। शिकायत मिलने पर संबंधित थाना इंचार्ज और अफसर के खिलाफ कार्रवाई तय है। उन्होंने सभी अफसरों को वर्दी में रहने और अच्छी पुलिसिंग करने को कहा।
पढ़े :- भीड़ का गुस्सा या बालू माफियाओं की साजिश?
पढ़े :- बोले एसपीः नहीं बख्शे जायेंगे उपद्रवी, पहचान कर गिरफ्तारी के लिये की जा रही छापेमारी