Secret cellar in Tractor Trolley : उत्पाद विभाग की टीम को ट्रैक्टर पर शक हुआ। लेकिन ट्रैक्टर पूरी तरह खाली था। उस पर एक मात्र ड्राइवर बैठा हुआ था।
- हाइलाइट्स : Secret cellar in Tractor Trolley
- भोजपुर पुलिस ने एनएच पर ट्रैक्टर की ली तलाशी, ट्रॉली में गुप्त तहखाना का खुला राज
Secret cellar in Tractor Trolley आरा: बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। पूरे बिहार में कहीं भी शराब की तस्करी, उसकी खरीद-बिक्री पर पूरी तरह से रोक है। उसके बाद भी नए साल में बिहार में शराब को खपाने के लिए माफिया लगातार तस्करी में जुटे हुए हैं। इस दौरान पुलिस के अलावा मद्य निषेध विभाग भी सक्रिय है। लगातार शराब माफिया के खिलाफ छापेमारी में जुटा हुआ है।
इसी क्रम में भोजपुर जिले के उत्पाद और मद्य निषेध विभाग के सहायक आयुक्त रजनीश कुमार को एक सूचना मिली। उन्हें बताया गया कि भोजपुर में शराब की बड़ी खेप आ रही है। सूचना देने वाले ने ये नहीं बताया कि किस तरीके से बिहार में शराब को लाया जा रहा है। उसके बाद विभाग ने एक टीम का गठन किया। विभागीय टीम राष्ट्रीय राजमार्ग 922 पर पहुंची। वहां पर एक खाली ट्रैक्टर यूपी के बलिया से शाहपुर जा रहा था।
उत्पाद विभाग की टीम को ट्रैक्टर पर शक हुआ। लेकिन ट्रैक्टर पूरी तरह खाली था। उस पर एक मात्र ड्राइवर बैठा हुआ था। उत्पाद विभाग ने ट्रैक्टर को रोका। ट्रैक्टर की ट्रॉली नीचे से काफी मोटी दिख रही थी। उसके बाद तलाशी में पता चला कि ट्रॉली के नीचे तहखाना बनाया हुआ है। उसी तहखाने में भारी मात्रा में विदेशी शराब बिहार लाया जाता है। इससे पहले भी ये ट्रैक्टर बिहार में शराब ला चुका है।
उत्पाद विभाग ने जब जांच की, तो पता चला कि ट्रैक्टर की ट्रॉली के नीचे एक गुप्त तहखाना बना हुआ है। जब विभाग के लोगों ने उसे खोला, तो उसके अंदर 475 लीटर विदेशी शराब रखी गई थी। विभाग ने ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार ट्रैक्टर चालक भोजपुर जिले के खवासपुर का रहने वाला है। वो ट्रैक्टर से शराब लाकर बिहार के भोजपुर जिले में खपाता था। माफिया की चालाकी देखकर विभाग हैरान है।