Tuesday, March 4, 2025
No menu items!
Homeअन्यनीतू प्रिया बनी महिला थाना इंचार्ज, दस अन्य अफसरों का तबादला

नीतू प्रिया बनी महिला थाना इंचार्ज, दस अन्य अफसरों का तबादला

Officers Transferred: भोजपुर पुलिस बल में करीब दर्जन भर पुलिस अफसरों का तबादला

खबरे आपकी बिहार/आरा (कृष्णा कुमार) भोजपुर में शनिवार को करीब दर्जन भर पुलिस अफसरों का तबादला किया गया। इस दौरान लाइन में तैनात 11 अफसरों को थानों और विभिन्न शाखाओं में भेजा गया। महिला थाने में भी नयी थानाध्यक्ष भेजी गयी है। इसे लेकर एसपी विनय तिवारी की ओर से शनिवार की रात जिलादेश जारी कर दिरा गया है।

Officers transferred:पुलिस अधीक्षक विनय कुमार तिवारी ने अफसरों को थानों और विभिन्न शाखाओं में भेजा

Officers Transferred

भोजपुर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार तिवारी द्वारा जारी जिलादेश के अनुसार इंस्पेक्टर कुमारी बंदना को विधि-व्यवस्था, मानवाधिकार, विधि और डीसीआरबी शाखा का प्रभारी बनाया गया है। वहीं दारोगा नीतू प्रिया को महिला थाने की कमान दी गयी है।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

अन्य अफसरों में दारोगा प्रमोद कुमार-1 को स्पीडी ट्रायल पीसी वन शाखा का अतिरिक्ति प्रभार विदेशी शाखा दिया गया है। वही विकाउ भगत को धनगाईं, सुरेंद्र राम को इमादपुर और कमल किशोर सिंह को धनगाईं थाना की अनुसंधान इकाई में भेजा गया है। उसी तरह दारोगा सतीश कुमार सिंह को अनुसूचित जाति-जनजाति थाना की अनुसंधान इकाई का अपर थानाध्यक्ष बनाया गया है।

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular