Monday, May 12, 2025
No menu items!
HomeNewsबिहारजख्मी बुजुर्ग का ईलाज कराने पहुंचे डायल 112 के जवान को अस्पताल...

जख्मी बुजुर्ग का ईलाज कराने पहुंचे डायल 112 के जवान को अस्पताल के सुरक्षा कर्मियों ने पीटा

आरा सदर अस्पताल के न्यू इमरजेंसी वार्ड की गुरुवार की दोपहर की घटना

Bhojpur Police – video viral – आरा सदर अस्पताल में उस वक्त हंगामा मच गया। जब अस्पताल के प्राइवेट सिक्योरिटी गार्डों ने पुलिसकर्मी पर हमला बोल दिया।

  • हाइलाइट : Bhojpur Police – video viral
    • आरा सदर अस्पताल के न्यू इमरजेंसी वार्ड की गुरुवार की दोपहर की घटना
    • जवान को सिर सहित अन्य जगहों पर आयी गंभीर चोट, सदर अस्पताल में कराया गया इलाज
    • मौके पर पहुंची पुलिस ने सुरक्षा इंचार्ज सहित पांच सुरक्षा कर्मियों को किया गिरफ्तार
    • एसपी बोले: फुटेज के आधार पर की जा रही कार्रवाई, नहीं बख्शे जाएंगे कोई दोषी

आरा: सदर अस्पताल में उस वक्त हंगामा मच गया। जब अस्पताल के प्राइवेट सिक्योरिटी गार्डों ने पुलिसकर्मी पर हमला बोल दिया। किसी बात को लेकर हुए विवाद में नौबत मारपीट तक पहुंच हुई। और इस दौरान गुस्साए अस्पताल के सुरक्षार्मियों ने पुलिसकर्मी पर घूंसे और छप्पड़ बरसा दिए। साथ ही डंडे से भी वार किए। अस्पताल में मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

youtube@KhabreApki
youtube@KhabreApki

वीडियो में आप देख सकते हैं कि वर्दी पहने प्राइवेट गार्ड बिहार पुलिस के सिपाही पर बेकाबू होकर हमला कर रहे हैं। और थप्पड़ और घूंसे बरसा रहे हैं। वहीं एक गार्ड डंडे से वार कर रहा है। इस दौरान अस्पताल प्रशासन के लोगों ने सिपाही को बचाने की कोशिश की। लेकिन सुरक्षाकर्मी उसे मारने पर उतारू थे। हालांकि किसी तरह सिपाही को वहां मौजूद लोग बचाकर दूसरी जगह ले गए।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

वहीं वायरल हो रहे वीडियो का संज्ञान लेते हुए आरा के एसपी ने बताया कि इस मामले में अस्पताल के सभी 5 सुरक्षाकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जो सिपाही पर हमले में शामिल थे। उन्होने कहा कि डायल 112 के पुलिसकर्मी किसी घायल व्यक्ति को अस्पताल ले गए थे। और प्रक्रिया पूरे करने के दौरान सुरक्षाकर्मियों से बहस हो गई थी। जिसके बाद सिपाही पर हमला कर दिया गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है। मुकदमा दर्ज कर आगे की कारर्वाई की जा रही है

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular

Don`t copy text!