Bhojpur police ने कि दो दर्जन भट्ठियां ध्वस्त, आठ हजार लीटर महुआ पास और शराब नष्ट
आरा। भोजपुर में देसी शराब के धंधे के खिलाफ रविवार को एक बार Bhojpur police पुलिस का अभियान चला। एसपी के निर्देश पर पूरे जिले में एक साथ शराब के ठिकानों पर छापेमारी की गयी। इस दौरान शहर से लेकर गांव के नदी-नालों व झाड़ियों तक देसी शराब के ठिकानों पर पुलिस का डंडा चला। इस दौरान करीब आठ हजार लीटर महुआ पास नष्ट किया गया। 210 लीटर देसी और 90 लीटर अंग्रेजी शराब भी बरामद की गयी। अवैध शराब की 20 भट्ठियों को तोड़ दिया गया। साथ ही 13 धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया।
210 लीटर देसी और 90 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद
एसपी हर किशोर राय ने बताया कि देसी शराब के खिलाफ पूरे जिले में एक साथ अभियान चलाया गया। इस दौरान आठ हजार लीटर महुआ पास नष्ट किया गया। 210 लीटर देसी और 90 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गयी। 20 भट्ठियां तोड़ी गयी और 13 धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया। धंधे में शामिल अन्य धंधेबाजों की पहचान कर धरपकड़ के लिये छापेमारी की जा रही है।
जानकारी के अनुसार एसपी के निर्देश पर एक साथ सभी थानों की पुलिस (Bhojpur police) द्वारा अपने इलाकों में शराब के ठिकानों पर धावा बोल दिया। इस दौरान कोईलवर, सिकरहट्टा, पवना, चौरी, चरपोखरी, आयर, कृष्णागढ़, तीयर, शाहपुर, चौरी व बहोरनपुर सहित सभी थाना क्षेत्र में महुआ शराब बनाने के ठिकानों को ध्वस्त किया गया। कोईलवर पुलिस ने 139 लीटर शराब के साथ चार, खवासपुर ओपी पुलिस ने 38 लीटर अंग्रेजी के साथ चार, धनगाईं पुलिस ने 10 लीटर के साथ एक और शाहपुर पुलिस ने 20 लीटर के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया। बता दें कि इससे पहले 6 सितम्बर को भी पूरे जिले में अवैध शराब के ठिकानों पर पुलिस (Bhojpur police) का डंडा चला था। उस दिन भी भारी मात्रा में शराब बरामद की गयी थी। नौ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था। 24 भट्ठियां तोड़ी गयी थी। इधर, पुलिस के इस अभियान से शराब बनाने के धंधे से जुड़े लोगों में हड़कंप मचा रहा।
Bhojpur-police-liquor-bases-raid