Thursday, April 24, 2025
No menu items!
Homeअन्यविशेष टीम रोकेगी शराब की होम डिलेवरी, सूचना नहीं देने पर नपेंगे...

विशेष टीम रोकेगी शराब की होम डिलेवरी, सूचना नहीं देने पर नपेंगे चौकीदार 

Liquor case-सीएम की समीक्षा बैठक के बाद पुलिस सख्त, तेज हुई कार्रवाई 

गांवों धंधेबाजों और शराब के ठिकनों पर चौकीदार रखेंगे कड़ी नजर 

खबरे आपकी आरा। शराब के धंधे पर रोक लगाने को लेकर भोजपुर पुलिस पूरी  अब तरह सख्त हो गयी है। इसे लेकर शहर से गांव तक चौकसी बढ़ा दी गयी है। शहर में पुलिस की विशेष टीम होम डिलेवरी रोकेगी। गांवों में चौकीदार शराब के ठिकानों और धंधेबाजों पर कड़ी नजर रखेंगे। इसे लेकर थानेदार से चौकीदार तक की जवाबदेही तय कर दी गयी है।चौकीदारों को अब गांवों में घूम-घूमकर शराब की सूचना एकत्रित करनी होगी। सूचना नहीं देने वाले चौकादारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। वहीं शराब के धंधे को लेकर चिन्हित जगहों पर नियमित रूप से छापेमारी की जायेगी।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

Liquor case-शराब के धंधे को लेकर पूर्व से चिन्हित जगहों पर रोज होगी छापेमारी

Bhojpur police strict in liquor case
Bhojpur police strict in liquor case

एसपी बोले: हर हाल मे बंद होगा शराब का धंधा, पकड़े जायेंगे धंधेबाज

एसपी विनय तिवारी ने बताया कि छापेमारी तेज कर दी गयी है। शराब मामले में सभी चिन्हित और दागियों की धरपकड़ को छापेमारी की जा रही है। होम डिलेवरी रोकने के लिये स्पेशल टीम बनायी गयी है। टीम की शहर में होम डिलेवरी करने वालों नजर है। साथ ही टीम धंधे में शामिल लोगों को गिरफ्तार भी करेगी। चौकीदारों को भी शराब को लेकर सख्त निर्देश दिया गया है। इसके बावजूद चौकीदारों द्वारा सूचना नहीं दी गयी और उस इलाके से शराब की बरामदगी की गयी, तो कार्रवाई की जायेगी। कहा कि हर हाल में शराब के धंधे पर रोक लगायी जायेगी।

बता दें कि मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराब को ले समीक्षा बैठक की थी। उसमें सभी डीएम और एसपी को सख्त निर्देश दिये गये थे। बता दें कि शराबबंदी के बाद भी शहर से लेकर गांव तक शराब की बिक्री हो रही है। हर जगह होम डिलेवरी हो रही है। गांवों में अवैध भट्ठियां भी चलायी जा रही है। 

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular