SP Sanjay Kumar Singh:खबरे आपकी
- हाईलाइट
- 201 दागियों के खिलाफ गुंडा, तो 52 के खिलाफ निगरानी का प्रस्ताव
- हत्या सहित विभिन्न कांडों के 1337 आरोपित भेजे गये जेल
- 674 गैरजमानतीय वारंट, तो 59 कुर्की-इश्तेहार का किया गया निष्पादन
- 18 हथियार, 67 गोलियां और दो मैगजीन किये गये बरामद
खबरे आपकी :आरा। भोजपुर में अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ वज्र प्रहार जारी है। धरपकड़ के साथ दागियों पर निगरानी भी रखी जा रही है। इसके तहत गुंडा व निगरानी का प्रस्ताव भी भेजा जा रहा है। पिछले एक माह में 201 दागियों के खिलाफ गुंडा, 52 के विरुद्ध निगरानी, तीन के खिलाफ फरारी, चार के खिलाफ सीसीए और 30 के विरुद्ध 110 का प्रस्ताव भेजा गया है। नवंबर माह में विभिन्न कांडों में 1357 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं पुलिस की दबिश से एक माह में 575 आरोपितों द्वारा कोर्ट में सरेंडर भी कर दिया गया है। 674 गैरजमानीत वारंट और 59 कुर्की-इश्तेहार का निष्पादन भी किया गया है। 18 हथियार, 67 गोलियां और दो मैगजीन बरामद की गयी है।
SP Sanjay Kumar Singh एसपी संजय कुमार सिंह की ओर से नवंबर माह की रिपोर्ट कार्ड जारी कर यह जानकारी दी गयी है। कहा गया है कि एक से 30 नवंबर जून के बीच हत्या के 39, लूट के 4, डकैती के नौ, रंगदारी में 11, हत्या के प्रयास के 59, साधारण दंगा में 22, एससी-एसटी के 17, रेप केस के एक, आर्म्स एक्ट के 24 और महिला उत्पीड़न के 21 वांटेड को आरेस्ट किया गया है। अवैध शराब की 972 भट्ठियों को ध्वस्त किया गया है। वहीं शराब बेचने में 214 ओर पीने में 465 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
एसपी के अनुसार 674 गैरजमानीत वारंट और 59 कुर्की-इश्तेहार का निष्पादन भी किया गया है। पुलिस की दबिश से एक माह में विभिन्न कांडों के 575 आरोपितों ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। एक माह में थाना स्तर पर कैंप आयोजित कर भूमि से संबंधित 139 मामलों को सुलझाये गये। महिला थाना के स्तर से 35 मामलों की काउंसलिंग करायी गयी है। सड़क हादसा और ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन में 19 चालकों का लाइसेंस रद्द करने का प्रस्ताव भेजा गया है। अवैध खनन करने में 49 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। वहीं 2546 सीएफटी बालू जब्त किया गया है। अवैध बालू खनन और शराब सहित अन्य गलत धंधे में इस्तेमाल 175 वाहन जब्त किये गये हैं।