खबरे आपकी बिहार/आरा- Bhojpur police Sho भोजपुर में बालू के अवैध ढुलाई के मामले में एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में बड़हरा के थाना इंचार्ज सहित छह पुलिस कर्मियों पर गाज गिर गयी है। सभी को बुधवार को सस्पेंड कर दिया गया है। सस्पेंड पुलिस कर्मियों में थाना इंचार्ज दीपनारायण सिंह, दारोगा कृष्णा प्रसाद, हवलदार कारू सिंह, चालक सिपाही राजीव रंजन, सिपाही मुकेश कुमार और मो. आजाद शामिल हैं। बालू अवैध ढुलाई से संबंधित वीडियो वायरल होने के बाद एसपी द्वारा यह कार्रवाई की गयी है।
Bhojpur police Sho-अवैध ढुलाई का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने की कार्रवाई
एसपी राकेश कुमार दूबे ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 24 मई को बड़हरा इलाके की बालू की अवैध ढुलाई से संबंधित एक वीडियो वायरल हुआ था। सदर एसडीपीओ से उसकी जांच करायी गयी। जांच में अवैध ढुलाई का मामला सही पाया गया। साथ ही जांच में थाना इंचार्ज सहित छह पुलिस कर्मी दोषी पाये गये।
पढ़े : आरा-बैंक ऑफ़ इंडिया की शाखा में नोट बदलने के नाम पर उचक्कों ने 44 हजार रुपये उड़ाया
पढ़े : 25 मई 1967 को दुनिया ने पहली बार नक्सलवाड़ी वज्रनाद को सुना था,शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि
एसडीपीओ की जांच रिपोर्ट पर नप गये थाना इंचार्ज, दारोगा, चालक और सिपाही
एसपी ने बताया कि एसडीपीओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर सभी दोषी पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया। उन्होंने बताया कि अवैध खनन, परिवहन और भंडारण के मामले में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
पढ़े : शाहपुर थाना क्षेत्र के हरीहरपुर गांव में युवक की हत्या,शादी की खुशी वाले घर मे छाया मातम
पढ़े : पेड़ पर लटका कर हत्या की आशंका,प्रेम-प्रसंग सहित हर एंगल से पुलिस छानबीन में जुटी