Thursday, April 25, 2024
No menu items!
Homeमनोरंजनकलाआरा स्टेशन प्रबंधक के कक्ष के समक्ष मुंह पर काली पट्टी बांधकर...

आरा स्टेशन प्रबंधक के कक्ष के समक्ष मुंह पर काली पट्टी बांधकर किया मौन प्रदर्शन

Bhojpuri Artists – भोजपुरी कला संरक्षण मोर्चा द्वारा मंगलवार को आरा स्टेशन पर किया गया प्रर्दशन

आरा तथा भोजपुरी भाषी स्टेशनो पर भोजपुरी चित्रकला के सशुल्क अंकन हेतु अवसर देने कि मांग की

23
23

खबरे आपकी आरा। भोजपुरी चित्रकला को सम्मानजनक स्थान दिलाने के लिए भोजपुरी कला संरक्षण मोर्चा द्वारा मंगलवार को आरा रेलवे स्टेशन पर स्टेशन प्रबंधक के कक्ष के समक्ष मुंह पर काली पट्टी बांधकर मौन प्रदर्शन किया गया। उसके पश्चात मोर्चा के चित्रकारों, कलाकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं आदि द्वारा अपनी मांगों का ज्ञापन स्टेशन प्रबंधक प्रवीण ओझा को सौंपा गया। मोर्चा की प्रमुख मांगों में भोजपुरी भाषी क्षेत्रों के सभी रेलवे स्टेशनों एवं मुख्य रूप से आरा रेलवे स्टेशन पर भोजपुरी चित्रकला के सशुल्क अंकन हेतु अवसर देना है।

पढ़े : बारात में गजराज का हंगामा, दूल्हा बग्गी से कूदकर भागा

विदित हो कि विगत 15 दिनों से Bhojpuri Artists भोजपुरी कला संरक्षण मोर्चा द्वारा विभिन्न सकारात्मक गतिविधियों के माध्यम से पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन से इस बात का अनुरोध किया जा रहा है, कि भोजपुरी भाषी क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले सभी रेलवे स्टेशनों एवं मुख्य रूप से आरा रेलवे स्टेशन पर भोजपुरी चित्रकला को सशुल्क अंकित करने का अवसर प्रदान किया जाये। ताकि न केवल एक पारंपरिक कला को जीवन मिले, बल्कि इस चित्रकला से जुड़े चित्रकारों को रोजगार की भी प्राप्ति हो।

Bhojpuri artists
मांगों का ज्ञापन स्टेशन प्रबंधक प्रवीण ओझा को सौंपा गया

Bhojpuri Artists काली पट्टी बांधकर मौन प्रदर्शन करने वालों में अशोक मानव, भास्कर मिश्र, कमलेश कुंदन, विजय मेहता, रौशन राय, मनोज श्रीवास्तव, संजय कुमार सिंह, ओपी पांडेय, रूपा कुमारी, प्रशंसा पटेल, रुखसार परवीन, रतन देवा, किशन सिंह, कमल कांत, युवा चित्रांश वाहिनी के सचिन सिन्हा, चंदन शरण आदि प्रमुख थे। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य एवं रेलवे जोनल उपभोक्ता परामर्शदाता समिति के सदस्य सीडी शर्मा, कृष्णेन्दु, राजेश तिवारी, धर्मेंद्र कुमार सिंह, संतोष कुमार आदि उपस्थित थे।

पढ़े : फेसबुक के जरिये हुआ था प्यार, इसी वर्ष हुई थी शादी,कमरे में झुलता मिला शव

पढ़े : पानी पीने के दौरान बेकाबू हुआ हाथी,एक युवक और गदहा को सूढ़ में लपेट पटक दिया

पढ़े : आरा बैग व्यवसायी इमरान हत्याकांड में कुख्यात खुर्शीद कुरेशी समेत 10 अभियुक्तों को सजा ए मौत

- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!