Bhuar Ojha – इसबार मुन्नी जी चुनाव लड़ रही है, आगे राकेश लड़ेगा चुनाव
शाहपुर: शाहपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की टिकट पर चुनाव मैदान में उतरी पूर्व विधायक मुन्नी देवी के पति सह भाजपा नेता Bhuar Ojha भुअर ओझा ने कहा है कि हमारा परिवार एक है। राकेश हमारा लड़का है मुझे पूरा विश्वास है कि वह हमारे विरोध में या परिवार के विरोध में नही बोलेगा। इस बार मुन्नी देवी चुनाव लड़ रही है आगे वो ही चुनाव लड़ेंगे हमलोग समर्थन करेंगे। लोग कई तरह की अफवाह फैला रहे है जो उचित नहीं है।
दलित युवक ने एससी-एसटी थाने में विधायक के खिलाफ दिया आवेदन
विधायक के रेस में चर्चा के केंद्र बने कौन है बिहिया का बोलता मुखिया.?
लालू प्रसाद यादव से थी बदलाव की आस, पर है अब तक निराश क्या बजह रही शाहपुर की आवाज़ को दबाने की.?
Bhuar Ojha – Big statement from BJP leader, our family is one