Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsकरनामेपुर दियारे में अंग्रेज़ी शराब एवं 26 जिंदा कारतूस बरामद, तस्कर फरार

करनामेपुर दियारे में अंग्रेज़ी शराब एवं 26 जिंदा कारतूस बरामद, तस्कर फरार

Karnamepur OP area: आरा: भोजपुर पुलिस ने यूपी बॉर्डर पर करनामेपुर दियारे में छापेमारी कर अंग्रेजी शराब और गोलियों की खेप जब्त की है। इस दौरान करीब 19 लीटर अंग्रेजी शराब और 26 गोलियां बरामद की गयी हैं। शराब और गोलियों की खेप यूपी से लायी जा रही थी। हालांकि शराब तस्कर भागने में सफल रहे।

एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि रविवार को सूचना मिली कि कुछ अपराधी हथियार के बल पर यूपी से करनामेपुर के रास्ते शराब की तस्करी करने वाले हैं। इस आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए अपराधियों और तस्करों की गिरफ्तारी को जगदीशपुर एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठित की गयी।

Republic Day
Republic Day

टीम द्वारा करनामेपुर ओपी क्षेत्र (Karnamepur OP area) के रामकरही गांव के पास छापेमारी की गयी। तब पुलिस को देख बाइक सवार दो अपराधी बैग में रखी शराब और गोली फेंक कर दियारे की ओर भाग गये। उसके बाद बैग की तलाशी ली गयी। उस दौरान बैग से 500 एमएल के 30 पीस किंगफिशर वियर और 750 एमएल के पांच पीस रॉयल स्टैग शराब के अलावा बंदूक की 11 एवं राइफल की 15 गोलियां बरामद की गयीं।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

एसपी ने बताया कि अपराधियों की पहचान कर ली गयी है। उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। छापेमारी टीम में करनामेपुर ओपी इंचार्ज मनीष कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular