तरारी प्रखंड निवासी कोरोना पाॅजिटिव प्रवासी मजदूर की मौत
26 मई को तरारी पीएचसी में ईलाज के दौरान हो गई थी मौत
मुम्बई से श्रमिक स्पेशल ट्रेन द्वारा आया था आरा जक्शंन
शव का स्वाॅव जांच हेतू भेजा गया था पटना, रिपोर्ट आया पाॅजिटिव
आरा के शहरी के 4, कोईलवर का 1, गडहनी के 13 एवं बडहरा के 1 व्यक्ति पाये गये कोरोना पाॅजिटिव
राजस्थान, महाराष्ट्र, पंजाब, पश्चिम बंगाल एवं हरियाणा से आए थे प्रवासी मजदूर
जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या पहुंची 82
अब तक 29 कोरोना संक्रमित मरीज हो चुके हैं ठीक
जिले में कोरोना के अब भी 51 एक्टिव केस
आरा। भोजपुर में शुक्रवार को कोरोना को लेकर एक बड़ी खबर सामने आयी है। जिले के 20 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। इनमें दो महिलाएं शामिल है। कोरोना पाॅजिटिव एक प्रवासी मजदूर की मंगलवार को ही इलाज के दौरान मौत हो गयी थी। शव का स्वाब जांच के बाद रिपोर्ट पाॅजिटिव आया। इसके साथ ही भोजपुर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2 हो गई है। अन्य कोरोना पाॅजिटिव लोगो में आरा के शहरी के 4, कोईलवर के 1, गडहनी के 13 एवं बडहरा के 1 हैं। इनमें अधिकांश प्रवासी मजदूर हैं।
अन्य खबरें देखें- फेसबुक पेज (खबरें आपकी)
कोरोना संक्रमित सभी 19 लोगो को आरा शहर व जिले के विभिन्न जगहो में क्वारंटाइन में रखा गया था। रिपोर्ट आने के बाद सभी को ट्रीटमेंट सह केयर सेंटर में भेज दिया गया। इसके साथ ही भोजपुर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 82 हो गई। इनमें बडहरा के 26 वर्षीय युवक एवं तरारी के 55 वर्षीय अधेड की मौत हो गयी है। जबकि 29 लोग ठीक होकर कोरोना विजेता बने हैं। जिले में अब भी कोरोना के 51 एक्टिव केस हैं।