तरारी से दो और आरा से एक कोरोना पाॅजिटिव
दिल्ली, अहमदाबाद एवं मुंबई से आए थे तीनों कोरोना पाॅजिटिव मरीज
जिले में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 89
कोरोना संक्रमित दो लोगों की हो चुकी है मौत
पर्यवेक्षण गृह में तैनात हवलदार की हृदयगति रुकने से मौत
आरा। भोजपुर से बुधवार की शाम बड़ी खबर आई। जिले में कोरोना के तीन पाॅजिटिव मरीज मिले। इनमें जिले के तरारी थाना क्षेत्र के दो तथा आरा नगर थाना क्षेत्र के एक मरीज हैं। तरारी में एक 41 वर्षीया महिला तथा 32 वर्षीय पुरुष कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि आरा शहर में 29 वर्षीय युवक कोरोना पाॅजिटिव पाया गया।
इसके साथ ही भोजपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 89 हो गई है। इनमें कोरोना संक्रमित तरारी एवं बड़हरा के एक-एक मरीजों की मौत हो गई है। 42 लोग कोरोना का जंग जीतकर विजेता बने हैं। जिले में अभी 42 एक्टिव केस हैं। 2 मरीजों का इलाज पटना एम्स में तथा एक मरीज का इलाज एनएमसीएच में चल रहा है।
टाउन थाना में 35 नामजद व 110 अज्ञात लोगों पर दर्ज की गयी प्राथमिकी