Tanishq showroom Ara: आरा शहर के टाउन थाना क्षेत्र के शीशमहल चौक के समीप सोमवार की सुबह सात की संख्या में रहे हथियारबंद अपराधियों तनिष्क शोरूम में भीषण डकैती की।
- हाइलाइट्स Tanishq showroom Ara
- सेल्समैन को पीटा, निजी सुरक्षा गार्ड के हथियार भी लूट ले गए अपराधी
- सात की संख्या में थे हथियारबंद अपराधी
- एसपी व एएसपी समेत वरीय अफसर घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुटे
- घटना के बाद अपराधी छपरा की ओर भाग निकले
आरा शहर के टाउन थाना क्षेत्र के शीशमहल चौक के समीप सोमवार की सुबह सात की संख्या में रहे हथियारबंद अपराधियों तनिष्क शोरूम में भीषण डकैती की। इस दौरान लाखों रुपए के जेवरात लूट कर चलते बने। अपराधियों ने सेल्समैन की पिटाई कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी निजी सुरक्षा गार्ड का लाईसेंसी हथियार लेकर भाग निकले।
सूचना पाकर एसपी मिस्टर राज, एएसपी परिचय कुमार व अन्य पुलिस ऑफिसर घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गए हैं। हालांकि अपराधियों ने कितने रुपए का जेवरात लूटा है। इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटना सोमवार की सुबह सवा 10 से साढ़े 10 बजे की बीच बताई जा रही है। अपराधियों की संख्या सात बताई जा रही है, जिनमें एक अपराधी ने मास्क से मुंह ढका था। जबकि अन्य सभी अपराधी मुंह खुला रखे थे।
जानकारी के मुताबिक सुबह करीब सवा 10 बजे हथियारबंद अपराधी शीशमहल चौक स्थित तनिष्क शोरूम में पहले ग्राहक बैंक घुसे। उसके बाद गन प्वाइंट पर सेल्समैन और निजी सुरक्षा गार्ड को ले लिया। विरोध करने पर अपराधियो ने सेल्समैन रोहित कुमार को मार कर जख्मी कर दिया। वहीं गेट पर तैनात निजी सिक्योरिटी गार्ड मनोज ठाकुर के सर पर पिस्तौल तान कर उनका लाईसेंसी रायफल लूट ली। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी छपरा की ओर भाग निकले।
भोजपुर एसपी राज ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे हथियारबंद अपराधियों ने टाउन थाना क्षेत्र के शीश महल चौक स्थित तनिष्क शोरूम में लूटपाट की अपराधियों की संख्या साथ बताई जा रही है। अपराधियों ने कितने रुपए का जेवरात लूट है। इसका आंकलन किया जा रहा है। अपराधियों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगी हुई है। जल्द ही इस डकैती कांड का उद्वेदन कर लिया जाएगा।