Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeराजनीतबिहार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कैट व्यवसायियों से किया...

बिहार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कैट व्यवसायियों से किया वर्चुअल मीटिंग

Agriculture Minister से की मांग मुद्रा लोन को धरातल पर लाए सरकार

बीस सूत्री में व्यवसायियो को भी किया जाए शामिल-प्रेम पंकज

खबरे आपकी : बिहार/आरा: कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के तत्वाधान में शनिवार को सूबे की कृषि मंत्री सह आरा विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कैट से जुडे व्यावसायियो के साथ जूम मीटिंग की। बैठक में कैट के प्रदेश अध्यक्ष अशोक वर्मा, कैट भोजपुर शाखा के अध्यक्ष सह भाजपा व्यवसाय मंच के संयोजक प्रेम पंकज उर्फ ललन समेत अन्य लोग जुडे। इस दौरान कई व्यवसायियों ने अपनी बातों व समस्याओं को मंत्री के समक्ष रखा।

Agriculture Minister से जूम मीटिंग के दौरान बोले व्यवसायी

कैट भोजपुर शाखा के अध्यक्ष प्रेम पंकज उर्फ ललन ने अपनी बात रखते हुए कहा कि जिस प्रकार से किसानों का फसल खराब हो जाने पर किसानों के लिए कर्ज माफ हो जाता है। उसी प्रकार छोटे एवं लघु व्यवसायियों का 5 लाख तक का लोन माफ किया जाए। बड़े व्यवसायियों का 16 महीने के ब्याज माफ किया जाए। व्यवसायियों द्वारा करीब 30 से 40 प्रतिशत लोगो को रोजगार दिया गया है। इसलिए व्यवसायियों पर सरकार की नजर होनी चाहिए।

पढ़े : स्वर्ण पदक से सम्मानित कथक गुरु देश के राष्ट्रपति व् प्रधानमत्री के समक्ष कर चुके हैं कथक प्रस्तुत

बीस सूत्री में व्यवसायियो को भी किया जाए शामिल-प्रेम पंकज

उन्होंने कहा कि जिले में होने वाली बीस सूत्री की बैठक में भी व्यवसायियों को शामिल किया जाए, ताकि वे अपनी बातों को रख सके। सरकार व्यवसायियों के फिक्स चार्ज, इंसयूरेंस, बैंक का ब्याज आदि कम नही करे, बल्कि उसे बिल्कुल माफ कर दे। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे व्यवसायी, दुकानदार, ठेला, खोमचा, रेहडी लगाने वाले एवं रोज कमाने खाने वाले का सरकार रजिस्ट्रेशन कराकर उन्हें विशेष पैकेज के तहत राशि देने की व्यवस्था कराए। बिजली के फिक्स चार्ज को खत्म कर दिया तथा जितना बिजली कंज्यूम हुआ हो, उतना ही बिल लिया जाए। मुद्रा लोन को धरातल पर लाया जाए। ताकि लोग मुद्रा लोन लेकर छोटे-छोटे रोजगार कर सके।

प्रेम पंकज ने कृषि मंत्री से आग्रह किया कि बरसात के समय में जो व्यवसायी अपनी दुकानों को खोलकर देखने जा रहे हैं, उनके विरुद्ध पुलिस बल प्रयोग कर रही है। इस पर रोक लगानी चाहिए।

पढ़े : शाहपुर थाना क्षेत्र के हरीहरपुर गांव में युवक की हत्या,शादी की खुशी वाले घर मे छाया मातम

पढ़े : आरा-बैंक ऑफ़ इंडिया की शाखा में नोट बदलने के नाम पर उचक्कों ने 44 हजार रुपये उड़ाया

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -

Most Popular