Bihar elections Criminals- चुनाव व विधि-व्यवस्था को लेकर बंदियों को शिफ्ट किया गया भागलपुर
अन्य कुख्यात बंदी भी जल्द ही शिफ्ट किये जायेंगे दूसरे जेल, बन रही लिस्ट
आरा। Bihar elections Criminals विधान सभा चुनाव शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने व कारा की विधि-व्यवस्था को लेकर कुख्यात 16 बंदियों को भागलपुर सेंट्रल जेल शिफ्ट किया गया। शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच इन बंदियों को भागलपुर भेजा गया। इनमें आठ बंदियों को भागलपुर विशेष केंद्रीय कारा के (तृतीय खंड) और आठ को शहीद जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा भागलपुर शिफ्ट किया गया है।
भोजपुर एसपी के निर्देश पर मंडल कारा अधीक्षक द्वारा की गयी कार्रवाई
भोजपुर एसपी हर किशोर राय के निर्देश पर मंडल कारा अधीक्षक युसूफ रिजवान द्वारा यह कार्रवाई की गयी। कारा प्रशासन के अनुसार आशीष पासवान, खुर्शीद कुरैशी, गोलू सिंह, सूरज पासवान, शमसेर मियां, अनिल यादव, अमित यादव, अजय राय, योगेंद्र राय, बसंत मिश्रा, संजय यादव, नित्यानंद सिंह, छोटे सिंह, मंटू सिंह, पिंटू सिंह व अशोक राय को भागलपुर सेंट्रल जेल भेजा गया है। अन्य कुख्यात बंदियों को भी जल्द ही दूसरे जेल में शिफ्ट किया जायेगा। इसके लिये उन बंदियों की सूची बनायी जा रही है।
बता दें कि कि (Bihar elections Criminals) शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा अपराधियों व पूर्व के दागियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत जेल में बंद और बाहर घूम रहे अपराधियों पर नकेल कसी जा रही है। इन दागियों के खिलाफ सीसीए भी लगाया जा रहा है। अभी दो रोज पहले ही जेल में बंद बूटन चौधरी व दानी यादव सहित दर्जन भर कुख्यातों के खिलाफ सीसीए का प्रस्ताव भेजा गया है। इसी कड़ी में कुख्यात बंदियों को दूसरे जेल भेजा जा रहा है।
पटना की ट्रांसजेंडर मोनिका बनेंगी पीठासीन पदाधिकारी,ट्रांसजेंडर समुदाय में खुशी की लहर
केरल में पोस्टेड भोजपुर का जवान हुआ शहीद,दिसंबर महीने में होनी थी शादी
आश्चर्य है लालू यादव के पैतृक गांव विधानसभा में कभी नही जली लालटेन
लालू डेरा में ताबड़तोड़ फायरिंग से थर्राया दियारा इलाका,दबंग नामजदों ने दर्जनों राउंड फायरिंग की
हत्या क्यों और किसने की? राज खोलना भोजपुर पुलिस के लिये चुनौती,खोजी कुत्ते को नहीं मिला सुराग