Sunday, February 23, 2025
No menu items!
Homeन्यूज़-रू-ब-रूप्रेम प्रसंग में घर से फरार प्रेमी युगल विधिवत शादी कर पहुंचे...

प्रेम प्रसंग में घर से फरार प्रेमी युगल विधिवत शादी कर पहुंचे बिहिया थाना

आरा/बिहिया: थाना क्षेत्र के बिहिया नगर से विगत लगभग 25 दिन पूर्व प्रेम प्रसंग में फरार प्रेमी युगल (Bihiya loving couple) शुक्रवार को बिहिया थाना पहुंचे और थानाध्यक्ष उदयभानू सिंह से एक दूसरे के साथ रहने की इच्छा जताते हुए मदद करने की गुहार लगायी। मामले की जानकारी लेने के बाद पुलिस ने प्रेमी युगल के परिजनों को थाने पर बुलाया है जो कि देर शाम तक देर शाम तक थाने में डटे रहे।

  • कोर्ट मैरिज के बाद गाजियाबाद में की विधिवत शादी
  • एक दूजे के साथ रहने को लेकर पुलिस से लगायी गुहार

जानकारी के अनुसार नगर के इंटर कॉलेज के समीप रहने वाले बिट्टू कुमार का बिहिया नगर की हीं रहने वाली एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी बीच दोनों प्रेमी युगल गत् 6 जून को घर से फरार हो गये। मामले को लेकर युवती के पिता द्वारा एक सनहा दर्ज कराया गया था।

Bihiya loving couple पर कारवाई में जुटी पुलिस ने प्रेमी युगल का पता लगाकर दोनों पक्षों को थाना पर आने को कहा गया। शुक्रवार को थाने पहुंचे प्रेमी युगल ने एक-दूसरे के साथ रहने की इच्छा जताते हुए बताया कि वे लोग बालिग हैं और कोर्ट मैरिज करने के अलावा गाजियाबाद के वैदिक समाज कल्याण समिति में विधिवत शादी भी कर चुके हैं। थानाध्यक्ष प्रेमी युगल से बात करने के बाद दोनों के परिजनों से बातचीत की। बताया जाता है कि युवक के परिजनों ने शादी के प्रति रजामंदी भी जाहिर कर दी है।मामले को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya
- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular