Sunday, February 23, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरबिहियादेसी कट्टा एवं चार जिंदा कारतूस के साथ बाइक सवार बदमाश गिरफ्तार

देसी कट्टा एवं चार जिंदा कारतूस के साथ बाइक सवार बदमाश गिरफ्तार

भोजपुर जिले के बिहिया थाना पुलिस की टीम ने रविवार को संध्या गस्ती के दौरान बिहिया थाना अंतर्गत डोमडेरवा चौक के समीप वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार युवक को खदेड कर पकड़ा।

Bihiya police team : भोजपुर जिले के बिहिया थाना पुलिस की टीम ने रविवार को संध्या गस्ती के दौरान बिहिया थाना अंतर्गत डोमडेरवा चौक के समीप वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार युवक को खदेड कर पकड़ा।

  • हाइलाइट : Bihiya police team
    • गिरफ्तार अभियुक्त बिहिया थाना क्षेत्र के सुंदरपुर बरजा गांव निवासी अभिनाश उर्फ राजा तिवारी है
    • उसके पास से 1 देशी कट्टा, 4 जिंदा कारतूस, 1 मोबाईल एवं 1 बाइक बरामद किया गया है

आरा/बिहिया: भोजपुर जिले के बिहिया थाना पुलिस की टीम ने रविवार को संध्या गस्ती के दौरान बिहिया थाना अंतर्गत डोमडेरवा चौक के समीप वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार युवक को खदेड कर पकड़ा। उसके पास से एक देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस तथा एक मोबाइल बरामद हुआ। इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक राज द्वारा दी गई। गिरफ्तार अभियुक्त बिहिया थाना क्षेत्र के सुंदरपुर बरजा गांव निवासी अभिनाश उर्फ राजा तिवारी है।

एसपी ने बताया कि 22 दिसम्बर की संध्या गस्ती के क्रम में बिहिया थानान्तर्गत डोमडेरवा चौक के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक मोटरसाईकिल पर सवार युवक को रोकने का इशारा किया गया। तो वह पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे सशस्त्र बलो के सहयोग से पकड़ लिया। उसकी विधिवत तलाशी ली गई गया। इस दौरान उसके पास से 1 देशी कट्टा, 4 जिंदा कारतूस, 1 मोबाईल एवं 1 बाइक बरामद किया गया है। इस संबंध में गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध बिहियां थाना आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya
- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular