Friday, April 4, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरसड़क हादसे में जख्मी अधेड़ की मौत, घर में मचा

सड़क हादसे में जख्मी अधेड़ की मौत, घर में मचा

Bilouti road accident – शाहपुर थाना क्षेत्र के बिलौटी गांव के समीप मंगलवार की शाम घटी घटना

खबरे आपकी Bilouti road accident आरा। भोजपुर में सड़क हादसे में जख्मी अधेड़ की मौत हो गई। इलाज के दौरान उसने सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में मंगलवार की रात अपना दम तोड़ दिया। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा। जानकारी के अनुसार मृतक धोबहां ओपी अंतर्गत सलेमपुर गांव निवासी स्व. सुदामा दुबे का 48 वर्षीय पुत्र रामाशंकर दुबे है।

इधर, मृतक के छोटे भाई उमाशंकर दुबे ने बताया कि वह मजदूरी का काम घूम-घूम कर करता था। वह मंगलवार को शाहपुर थाना क्षेत्र के बिलौटी गांव गया था। सड़क पार करने के दौरान सवारी बस ने उसे ठोकर मार दी थी।जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। स्थानीय लोगों द्वारा उसे इलाज के लिए शाहपुर पीएचसी से आरा सदर अस्पताल लाया गया था। जहां इलाज के दौरान मंगलवार की रात उसने इमरजेंसी वार्ड में दम तोड़ दिया।

BK

कोर्ट को जाली बीमा प्रमाण पत्र दिखा ऑनर ने मुक्त करा ली बस

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

सूचना पाकर टाउन थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे। जिसके पश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया। दूसरी ओर मृतक के छोटे भाई उमाशंकर दुबे ने बताया कि मृतक ने शादी नहीं की थी। उसने अपने छोटे भाई की ही पुत्री फन्नी कुमारी को गोद लिया था एवं वह अपने छोटे भाई के परिवार के साथ ही रहता था। मृतक अपने चार भाइयों में दूसरे स्थान पर था। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। हादसे के बाद मृतक के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था

Republic Day – फैंसी क्रिकेट मैच एवं हार्स शो का होगा आयोजन

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular