Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
Homeराजनीततेजस्वी यादव से मिले भाजपा विधायक, चर्चा" दल से संबंध टूटा है,...

तेजस्वी यादव से मिले भाजपा विधायक, चर्चा” दल से संबंध टूटा है, दिल से नहीं

Tejashwi – Raghavendra Pratap Singh:वही इसके बाद मंच के नीचे कई तरह की चर्चा शुरू हो गयी। कुछ राजनीतिक दलों के नेता व कार्यकर्ता इसे राजनीतिक संस्कार से जोड़कर देखने लगे तो कुछ ने कहा कि बड़हरा विधायक के साथ राजद और तेजस्वी यादव का पुराना संबंध रहा है। दल से संबंध टूटा है, लेकिन दिल से नहीं।

  • हाइलाइट
    • विधायक को देख तेजस्वी यादव ने खुद कुर्सी मंगवाई
    • तेजस्वी यादव व राघवेंद्र प्रताप से गुफ्तगू की खूब चर्चा
    • भाजपा विधायक द्वारा तेजस्वी यादव की तारीफ , शेयर की कई बातें

Tejashwi – Raghavendra Pratap Singh: आरा सदर अस्पताल परिसर में मॉडल हॉस्पिटल व पिकू के उद्घाटन के मौके पर राजद के वरीय नेता व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की ओर से बड़हरा के भाजपा विधायक राघवेंद्र प्रताप से गुफ्तगू की खूब चर्चा है। मंच पर कुर्सी खाली नहीं रहने की स्थिति में विधायक को देख तेजस्वी ने खुद कुर्सी मंगवाई। बाद में मंच से उतरने से पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने राघवेंद्र प्रताप सिंह का दोनों हाथ जोड़कर अभिवादन किया। जवाब में भाजपा विधायक ने भी अभिवादन किया।

Republic Day
Republic Day

वही इसके बाद मंच के नीचे कई तरह की चर्चा शुरू हो गयी। कुछ राजनीतिक दलों के नेता व कार्यकर्ता इसे राजनीतिक संस्कार से जोड़कर देखने लगे तो कुछ ने कहा कि बड़हरा विधायक के साथ राजद और तेजस्वी यादव का पुराना संबंध रहा है। दल से संबंध टूटा है, लेकिन दिल से नहीं।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

मंच से उतरने के बाद बड़हरा विधायक ने भी राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं के साथ तेजस्वी यादव के क्रिकेट खेलने सहित उनके व्यवहार व संस्कार के बारे में कई बातें शेयर की।

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular