BJP Sports Cell-25 खिलाड़ियों को प्रशस्ति-पत्र एवं मोमेंटो देकर किया गया सम्मानित
पीएम नरेन्द्र मोदी के 71 वीं जन्मदिवस पर आयोजित हुआ कार्यक्रम
खबरे आपकी आरा। वीर कुंवर सिंह स्टेडियम, रमना मैदान में भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ(BJP Sports Cell)जिला भोजपुर के तत्वाधान में सेवा समर्पण अभियान के तहत उत्कृष्ट खिलाड़ी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सूर्यभान सिंह, विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष शंभू चौरसिया, लव पांडेय, जिला मंत्री पवन सिंह, व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक प्रेम पंकज उर्फ ललन जी, उनके सहयोगी प्रदुम कुमार सिंह उर्फ आदित्य जी, भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ, क्षेत्रीय प्रभारी अनिल पासवान, जिला महिला महामंत्री अनु देवी ने संयुक्त रुप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को अंगवस्त्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
पढ़ें- आरा शहर के नगर थाना क्षेत्र पड़ोसी की पत्नी को भगा ले जाना वाला गिरफ्तार
अध्यक्षता जिला संयोजक अमन इंडियन एवं संचालन प्रवक्ता अरुण शाह के द्वारा किया गया। वक्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 71 वीं जन्मदिवस पर सेवा एवं समर्पण अभियान के दौरान उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सम्मानित कार्यक्रम पूरे देश में चलाया जा रहा है, जिससे कि प्रतिभावान खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर उनके प्रतिभा को निखारने का प्रयास किया जा रहा है। आज सरकारी नौकरियों में खिलाड़ियों के लिए विशेष कोटा भर्ती के तहत उन्हें भर्ती किया जा रहा है।
BJP Sports Cell कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के उत्कृष्ट खिलाड़ी सम्मानित
कार्यक्रम में सम्मानित विभिन्न क्षेत्रों के उत्कृष्ट खिलाड़ी क्रमशः तीरंदाजी उत्कृष्ट खिलाड़ी धीरज कुमार राय, पूजा कुमारी राय, अविनाश कुमार ओझा, पूजा कुमारी सिंह, शुभम कुमार, साइकिल पोलो खिलाड़ी आदित्य राज, विकेश कुमार, बास्केटबॉल खिलाड़ी नेहा कुमारी, सन्नी राज, जूडो खिलाड़ी रोहित राज, सुशांत चौधरी, बैडमिंटन खिलाड़ी ऋषि राज, राजवीर जी, फुटबॉल खिलाड़ी रामप्रताप सिंह उर्फ दारा सिंह, सौरभ सिंह, आरिफ खान, कबड्डी खिलाड़ी मो. शाहबाज अनवर, उपेंद्र कुमार, महेंद्र कुमार, क्रिकेट कोच कुमार विजय सहित 25 खिलाड़ियों को प्रशस्ति-पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
पढ़ें- विश्व के सबसे बड़े यरवदा चरखे का हुआ लोकार्पण-गांधी जी के सपनों को साकार करने में लगे..
BJP Sports Cell कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला प्रवक्ता अरुण साह, जिला सह संयोजक विंध्याचल जायसवाल, मधुरेंद्र प्रताप सिंह, आईटी सेल संयोजक अविनाश सिंह, का कार्यकारिणी सदस्य शुभम कुमार, विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में कुमार सिद्धार्थ, वीरू, सुबोध ठाकुर, मुकेश चौधरी, राष्ट्रीय बजरंग दल संयोजक चंदन ओझा, भाजपा ग्रामीण मंडल उपाध्यक्ष जगदीशपुर प्रदीप सिंह, व्यवसायिक प्रकोष्ठ सोशल मीडिया प्रभारी आदित्य आदि सहित सभी खिलाड़ियों के कोच एवं जिला सचिव उपस्थित थे।