Brahmaputra Express -डाउन ब्रह्मपुत्रा एक्सप्रेस ट्रेन से रेल पुलिस ने पकड़ी कुछओं की खेप
यूपी के सुल्तानपुर से पश्चिम बंगाल के मालदा टाउन ले जाये जा रहे थे कछुये
आरा। Brahmaputra Express आरा रेल थाना की पुलिस ने ट्रेन से कछुओं की तस्करी का खुलासा किया है। इस दौरान रेल पुलिस ने 179 कछुओं के साथ चार अंतरराज्यीय गिरोह के तस्करों को गिरफ्तार किया है। कछुओं की खेप डाउन ब्रह्मपुत्रा एक्सप्रेस ट्रेन से बरामद की गयी है। कछुओं की खूप यूपी से पश्चिम बंगाल के मालदा टाउन जा रही थी। जब्त कछुओं की कीमत लाखों में आंकी जा रही है।
Brahmaputra Express – Smuggler arrested with 179 turtles in Ara
तस्करों से पूछताछ में जुटी रेल पुलिस और वन विभाग की टीम
पकड़े गये तस्करों में यूपी के सुल्तानपुर निवासी विक्रम, सोनू कुमार, मालती कुमारी और मुनिया उर्फ उर्मिला है। सभी एक ही परिवार के बताये जाते हैं। रेल पुलिस और वन विभाग की टीम तस्करों से पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार जीआरपी इंचार्ज शहनवाज खान के नेतृत्व में रेल पुलिस ट्रेनों की चेकिंग कर रही थी। इसी क्रम में डाउन ब्रह्मपुत्रा एक्सप्रेस (Brahmaputra Express) ट्रेन से आठ पीठू बैग से 179 कछुआ बरामद किये गये। उसके बाद जीआरपी द्वारा वन विभाग को सूचना दी गयी। उस पर वन विभाग की टीम भी पहुंची और कछुओं को साथ ले गयी।
दलित युवक ने एससी-एसटी थाने में विधायक के खिलाफ दिया आवेदन
विधायक के रेस में चर्चा के केंद्र बने कौन है बिहिया का बोलता मुखिया.?
लालू प्रसाद यादव से थी बदलाव की आस, पर है अब तक निराश क्या बजह रही शाहपुर की आवाज़ को दबाने की.?