Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsरास्ट्रीय खबरेंआरा में 179 कछुओं के साथ अंतरराज्यीय गिरोह के चार तस्कर गिरफ्तार

आरा में 179 कछुओं के साथ अंतरराज्यीय गिरोह के चार तस्कर गिरफ्तार

Brahmaputra Express -डाउन ब्रह्मपुत्रा एक्सप्रेस ट्रेन से रेल पुलिस ने पकड़ी कुछओं की खेप

यूपी के सुल्तानपुर से पश्चिम बंगाल के मालदा टाउन ले जाये जा रहे थे कछुये

आरा। Brahmaputra Express आरा रेल थाना की पुलिस ने ट्रेन से कछुओं की तस्करी का खुलासा किया है। इस दौरान रेल पुलिस ने 179  कछुओं के साथ चार अंतरराज्यीय गिरोह के तस्करों को गिरफ्तार किया है। कछुओं की खेप डाउन ब्रह्मपुत्रा एक्सप्रेस ट्रेन से बरामद की गयी है। कछुओं की खूप यूपी से पश्चिम बंगाल के मालदा टाउन जा रही थी। जब्त कछुओं की कीमत लाखों में आंकी जा रही है।

तस्करों से पूछताछ में जुटी रेल पुलिस और वन विभाग की टीम

पकड़े गये तस्करों में यूपी के सुल्तानपुर निवासी विक्रम, सोनू कुमार, मालती कुमारी और मुनिया उर्फ उर्मिला है। सभी एक ही परिवार के बताये जाते हैं। रेल पुलिस और वन विभाग की टीम तस्करों से पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार जीआरपी इंचार्ज शहनवाज खान के नेतृत्व में रेल पुलिस ट्रेनों की चेकिंग कर रही थी। इसी क्रम में डाउन ब्रह्मपुत्रा एक्सप्रेस (Brahmaputra Express) ट्रेन से आठ पीठू बैग से 179 कछुआ बरामद किये गये। उसके बाद जीआरपी द्वारा वन विभाग को सूचना दी गयी। उस पर वन विभाग की टीम भी पहुंची और कछुओं को साथ ले गयी।

दलित युवक ने एससी-एसटी थाने में विधायक के खिलाफ दिया आवेदन

विधायक के रेस में चर्चा के केंद्र बने कौन है बिहिया का बोलता मुखिया.?

लालू प्रसाद यादव से थी बदलाव की आस, पर है अब तक निराश क्या बजह रही शाहपुर की आवाज़ को दबाने की.?

क्यों कहा जदयू के नही निर्दलीय उम्मीदवार शोभा देवी,आशा देवी,सुनील पांडेय,श्रीभगवान कुशवाहा का करूँगा प्रचार

क्या शाहपुर में दलीय प्रत्याशियों को भारी पड़ेंगे निर्दलीय, बुटेश्वर की गिफ्तारी और शोभा की उम्मीदवारी बना चर्चा विषय

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -

Most Popular