डीएम ने रोशन कुशवाहा ने लोगों से घरों में ही रहने की कि अपील
बिना मास्क के पहुंच रहे लोग- सामाजिक दूरी के नियमों की उड़ी रही धज्जियां
आरा। भोजपुर जिले के विभिन्न इलाकों में शनिवार को मूसलाधार बारिश के साथ व्रजपात की चेतावनी जारी की गई है। भोजपुर डीएम रोशन कुशवाहा द्वारा लोगों को अपने घरों में रहने की अपील की गई है।
आपदा विभाग और मौसम विभाग का अलर्ट
आकाशीय बिजली गिरने को लेकर अलर्ट
भोजपुर के आरा सदर, शाहपुर, बिहिया और जगदीशपुर में अलर्ट
दोपहर 2 बजे तक अलर्ट जारी
भोजपुर जिले के आरा सदर, शाहपुर, बिहिया तथा जगदीशपुर प्रखंड में व्रजपात की चेतावनी दी गई है। लोगों से अपने-अपने घरों में रहने की अपील की गई है। खेत-खलियान में काम कर रहे लोग या खुले में हो तो किसी सुरक्षित स्थान या पक्के मकान के शरण में ले। पेड़-पौधे के नीचे कदापि शरण नही ले। वही बक्सर जिले के नवानगर, इटाढी, सिमरी, बक्सर सदर, ब्रम्हपुर, चकाई, चौगाई व केसठ में व्रजपात की चेतावनी दी गयी है।
कोरोना के 11 पॉजिटिव मरीज मिले-कोरोना पॉजिटिव लोगों में एक पुरुष तथा दो महिला पुलिसकर्मी भी शामिल