ईसीआरकेयू रेलकर्मियों के हक के लिए हर संघर्ष को तैयार-मनोज पाण्डेय
आरा। ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन की शाखा परिषद की बैठक आरा रेलवे स्टेशन परिसर में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष अजय कुमार ने की।बैठक में यूनियन के केंद्रीय पदाधिकारी मनोज कुमार पाण्डेय भी शामिल हुए। बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। जिसमे महामंत्री साथी एसएनपी श्रीवास्तव के आदेश पर 29 जून को भारत सरकार की अग्निवीर योजना के विरोध में कार्यक्रम निर्धारित करने की योजना बनी तथा नई पेंशन नीति को रद्द कर पुरानी पेंशन नीति को लागू करने की मांग को रेलकर्मियों ने जोरदार ढंग से उठाया। बैठक में रेलवे आवास, कर्मचारियों की छुट्टी की समस्या के साथ कर्मचारियों के कई सुविधाओ में कटौती पर चर्चा हुई। बैठक में मनोज कुमार पाण्डेय, अजय कुमार, अशोक मिश्रा प्रवीण कुमार, संजय कुमार, अशोक पाण्डेय, संजीत कुमार, मनोज कुमार मिश्रा, बिंध्याचल शर्मा, यशदेव कुमार यादव, समसाम अख्तर के साथ और भी कई साथी उपस्थित थे। बैठक के अंत में मनोज कुमार पाण्डेय ने कहा कि हमारा यूनियन हर पल कर्मचारियों के सुविधाओ के खातिर संघर्षरत है और सदैव रहेगा।