Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsबिहारआरा अंचल के दलाल को डीएम ने पकड़कर भेजा जेल , मचा...

आरा अंचल के दलाल को डीएम ने पकड़कर भेजा जेल , मचा हड़कंप

आरा सदर अंचल के दलाल उमेश कुमार की ओर से नामांतरण के नाम पर 30 हजार रुपए की मांग किए जाने की शिकायत के बाद डीएम राजकुमार ने मंगलवार की दोपहर खुद छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

Ara Anchal : आरा सदर अंचल के दलाल उमेश कुमार की ओर से नामांतरण के नाम पर 30 हजार रुपए की मांग किए जाने की शिकायत के बाद डीएम राजकुमार ने मंगलवार की दोपहर खुद छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

  • हाइलाइट : Ara Anchal
    •  राजस्व कर्मचारी के मोबाइल को भी डीएम ने किया जब्त, मचा हड़कंप

आरा: सदर अंचल के दलाल उमेश कुमार की ओर से नामांतरण के नाम पर 30 हजार रुपए की मांग किए जाने की शिकायत के बाद डीएम राजकुमार ने मंगलवार की दोपहर खुद छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। उसे बाद में नवादा थाने की पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने गिरफ्तार दलाल को जेल भेज दिया। इसे लेकर डीएम के आदेश पर सीओ की ओर से नवादा थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है।

डीएम ने बताया कि यह दलाल राजस्व कर्मचारी राहुल राय समेत कई कर्मचारियों के लिए काम करता था। इसकी कई दिनों से शिकायत मिल रही थी, परंतु सत्यापन नहीं हो रहा था। आज पहले मामले का सत्यापन कराया और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान डीएम ने राजस्व कर्मचारी राहुल राय का मोबाइल जब्त कर लिया। डीएम की इस कार्रवाई के बाद अंचल कार्यालय में हड़कंप मच गया। साथ ही कुछ देर के लिए अफरा- तफरी का माहौल कायम हो गया।

दाखिल खारिज व नामांतरण में वसूली का पहले से चल रहा खेल

आरा अंचल में दाखिल खारिज एवं नामांतरण के नाम पर वसूली का खेल पहले से ही जारी है। चढ़ावा नहीं दिए जाने पर आवेदकों को महीनों दौड़ लगानी पड़ती है। अन्यथा कोई न कोई कारण बताकर अक्सर आवेदन को रद्द कर दिया जाता है। दाखिल खारिज के लिए यहां आने वाले अधिकतर लोग परेशान हैं और कर्मियों को कोसते रहते हैं। कई मामले तो ऐसे होते हैं, जिसमें रुपए देने के बाद भी उनके साथ टालमटोल कर खूब दौड़ाया जाता है।

राजस्व कर्मी के खिलाफ होगी कार्रवाई

डीएम ने बताया कि इस मामले के लिए जिम्मेवार राजस्व कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा। कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि यहां की खूब शिकायतें किसी न किसी माध्यम से अक्सर मिल रही थीं। आम लोग अपने कार्यों के लिए परेशान थे। डीएम ने बताया कि यदि आम लोग ऐसे मामले को लेकर परेशान हैं तो सूचना दें। उन्हें गोपनीय रखते हुए कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisment -

Most Popular