Monday, December 23, 2024
No menu items!
Homeराजनीतआरा भाजपा व्यवसाय प्रकोष्ठ से जुड़े व्यवसायियों की हुई बैठक

आरा भाजपा व्यवसाय प्रकोष्ठ से जुड़े व्यवसायियों की हुई बैठक

Ara BJP Business – व्यवसायियों ने एनडीए प्रत्याशी अमरेंद्र प्रताप सिंह को समर्थन करने का लिया निर्णय

Ara BJP Business आरा। भाजपा व्यवसाय प्रकोष्ठ के जिला संयोजक प्रेम पंकज उर्फ ललन जी की अध्यक्षता में व्यापारियों की बैठक हुई। जिसमें आरा विधान सभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अमरेन्द्र प्रताप सिंह का समर्थन करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर व्यावसाय प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक डॉ. शशिशेखर झा ने व्यापारियो के हितों में केंद्र ओर राज्य सरकार की लाभकारी योजना को बताया।

जिला व्यावसाय प्रकोष्ठ जिला संयोजक प्रेम पंकज उर्फ ललन ने कहा कि व्यवसायियों के हितों में केंद्र व राज्य सरकार विभिन्न तरह की योजनाएं चला रही है। इसका लाभ भी लोगों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आरा के भाजपा प्रत्याशी काफी सुलझे हुए व्यक्ति हैं। उनमें नेतृत्व क्षमता है। ऐसे प्रत्याशी को ही समर्थन करना है। इस मौके पर भाजपा व्यवसाय मंच के सह संयोजक सोनू कुमार, प्रवक्ता उमाशंकर सिंह उर्फ मिठाई लाल, विजेंद्र कुमार सिंह, निशू वर्मा, सरोज सिंह, रानू चौरसिया, शुभम सहाय, टिंकू सिंह, सन्नी शाहाबादी एवं विभु जैन समेत कई लोग उपस्थित थे।

Ara Kshatriya School – परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा

शाहपुर बना हॉट सीट, रोमांचक मुक़ाबके के असार,राजनीत के दिग्गज परिजनों की प्रतिष्ठा की लड़ाई

निःशब्द भावुक राकेश ओझा ने बस इतना ही कहा बाबा ऐ बेर माई खड़ा बाड़ी,राउरे सब के देखे के बा..

दस वर्षीय बालक श्रेष्ठ कुमार ने अपने चुनावी संबोधन से उपस्थित लोगों में जोश भर दिया

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -

Most Popular