Thursday, December 19, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरkoilwarव्यवसायियों ने कोईलवर बाजार को पूरी तरह से रखा बंद

व्यवसायियों ने कोईलवर बाजार को पूरी तरह से रखा बंद

Koilwar Bazaar: कोईलवर बाजार में एक खैनी दुकानदार को बीते मंगलवार को गोली मारने के विरोध में व्यवसायियों ने गुरुवार को पूरे बाजार को बंद रखा।

Koilwar Bazaar: कोईलवर बाजार में एक खैनी दुकानदार को बीते मंगलवार को गोली मारने के विरोध में व्यवसायियों ने गुरुवार को पूरे बाजार को बंद रखा।

  • हाइलाइट : Koilwar Bazaar
    • अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित व्यवसायियों ने जताया विरोध

Koilwar Bazaar आरा: कोईलवर बाजार में एक खैनी दुकानदार को बीते मंगलवार को गोली मारने के विरोध में व्यवसायियों ने गुरुवार को पूरे बाजार को बंद रखा। कोईलवर थाने के चंद मीटर की दूरी पर हुई घटना के 72 घंटे बीतने के बाद भी अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित व्यवसायियों ने गुरुवार को पूरे दिन दुकान का शटर गिरा अपना विरोध जताया।

गौरतलब रहे कि बीते मंगलवार को कोईलवर बाजार में खैनी दुकानदार रामदयाल चौधरी को अपराधियों ने गोली मार जख्मी कर दिया था। हालांकि त्वरित चिकित्सा के कारण उसकी जान बच सकी। कोईलवर में लगातार लूट व छिनतई की घटना के बाद दुकानदार को निशाना बना गोली मारने की पहली घटना को व्यवसायियों ने गंभीरता से लिया है।

इस बाबत नगर पंचायत के कपिलदेव चौक पर व्यवसायी पुलिस व प्रशासन की नाकामी व लापरवाही के विरोध में सारा दिन धरना पर बैठ गये। स्थानीय लोगों ने भी दुकानदारों व सभी क्षेत्र से जुड़े व्यवसायियों ने भी हमले पर चिंता व्यक्त की। इस दौरान नगर पंचायत के सभी स्थायी, फुटपाथी, फल-सब्जी, मांस-मछली, दवा, किराना, होटल समेत सभी प्रकार की दुकानें व प्रतिष्ठान पूरी तरह से बंद रहे।

व्यवसायी संघ के सचिव शहाबुद्दीन खान ने व्यवसायियों पर होते हमले को चिंताजनक बताते कहा कि जानकारी के बावजूद पुलिस व प्रशासन की लापरवाही नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि इस घटना ने स्थानीय दुकानदारों व व्यवसायियों में भय व्याप्त है। डरे-सहमे व्यवसायी अपनी सुरक्षा को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं।

मौके पर अमरजीत कुमार, सत्यम सागर, ज्ञानू गुप्ता, रशीद हुसैन, मुकेश गुप्ता, चंदन निषाद, शशिशेखर, आफताब आलम, राजेश चौधरी, चंद्रशेखर महतो, समद अंसारी, प्रवीण कुमार, राजवीर साह, कमलेश कुमार, मंटू केसरी, नीलमणि, रामबाबू गुप्ता, गुड्डू सिंह, दीपू कुमार समेत बाजार के सभी दुकानदार व व्यवसायियों की मौजूदगी रही।

- Advertisment -

Most Popular