Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsमैट्रिक परीक्षा केंद्र आरा का परीक्षार्थी रोड दुर्घटना में जख्मी

मैट्रिक परीक्षा केंद्र आरा का परीक्षार्थी रोड दुर्घटना में जख्मी

candidate of matriculation: शाहपुर नगर निवासी दोनों जख्मियो का आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज

बिहिया थाना क्षेत्र के अमराई नवादा के समीप गुरुवार की शाम घटी घटना

खबरे आपकी बिहार आरा। आरा-बक्सर नेशनल हाईवे पर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के अमराई नवादा के समीप गुरुवार की शाम स्कॉर्पियो ने बाइक सवार दो दोस्तों को ठोकर मार दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया।

candidate of matriculation:अमराई नवादा के समीप स्कॉर्पियो ने बाइक सवार दो दोस्तों को मारी ठोकर

candidate of matriculation
candidate of matriculation examination center ara injured in road accident

जानकारी के अनुसार जख्मियो में शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर पट्टी वार्ड नंबर -8 निवासी विंध्याचल साह का पुत्र प्रकाश कुमार एवं उसी गांव के निवासी स्व.राजेंद्र प्रसाद का पुत्र रोहित कुमार है। प्रकाश कुमार और रोहित दोस्त है और एक साथ मोटर बाइक से आरा परीक्षा केंद्र पर जा रहे थे।

बताया जाता है कि दोनों शाहपुर स्थित घर से गुरुवार की सुबह मैट्रिक का परीक्षा देने मोटर बाइक से आरा के लिए निकले आरा आ रहे थे। गुरुवार की शाम जब दोनों बाइक से वापस घर लौट रहे थे। उसी दौरान आरा-बक्सर नेशनल हाईवे पर अमराई नवादा के समीप स्कॉर्पियो ने उनके बाइक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों बाइक से गिर पड़े और गंभीर रूप से जख्मी हो गए

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular