Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeराजनीतजाप जिला इकाई द्वारा कैंडल मार्च का आयोजन

जाप जिला इकाई द्वारा कैंडल मार्च का आयोजन

Jap Candle march – किसान आंदोलन में शहीद किसानों एवं पुलवामा हमले में शहीद सैनिकों के स्मरण में निकाला गया कैंडल मार्च

खबरे आपकी आरा: Jap Candle march जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के निर्देशानुसार जाप भोजपुर जिला इकाई द्वारा किसान आंदोलन में शहीद किसानों एवं पुलवामा हमले में शहीद सैनिकों के स्मरण में कैंडल मार्च का आयोजन जेपी स्मारक के पास सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ किया गया। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष आशुतोष सिंह उर्फ राजू सिंह द्वारा किया गया एवं संचालन आरा पश्चिमी प्रखंड अध्यक्ष सनोज यादव ने किया।

जाप प्रवक्ता डा. बबन यादव ने कहा कि दो साल बीत गये, अभी तक पुलवामा कांड का कोई सुराग नही मिला। सरकार नकाम है। इसे जल्द इस्तीरफा दे देना चाहिए। प्रधान महासचिव कमलेश तिवारी ने कहा कि 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में जो आतंकी हमला हुआ था, उसमें शहीद जवानों के स्मरण में हम लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर अमर जवानों को श्रद्धांजलि देने का काम किया।

फुटबॉल मैच का मुख्य आकर्षण कुंडेश्वर गांव के तीन बोरों खिलाड़ी नाइजीरिया देश के-रविवार को है फाइनल

जाप पार्टी के महासचिव डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह ने कहा कि पुलवामा हमले में जो सैनिक शहीद हुए हैं, उनके बलिदान को देश हमेशा याद रखेगा और उन वीर शहीदों को हम सभी कार्यकर्ता नमन करते हैं। जाप युवा प्रदेश सचिव लड्डू यादव ने कहा कि आज का दिन काला दिवस के रूप में हर साल मनाया जाएगा हमें उन सभी शहीद सैनिको के बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा उनकी शहादत सदियों तक अमर रहेगी।

जाप नेता मनोज सिंह ने कहा कि किसान आंदोलन में शहीद किसानों के साथ-साथ पुलवामा में शहीद सैनिकों को विशेष नमन करते हैं। सभा में मुख्य रूप से पार्टी के नेता विश्वविद्यालय अध्यक्ष सुजीत कुशवाहा, मृत्युंजय कुमार, सनी कुमार, राजू बाबा ब्राह्मण, सनोज चौधरी, दीपक कुमार, अमन कुमार, सोनू पांडेय एवं सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

निबंधन ऑफिस के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत से डीड के कागजात में हेराफेरी और जाली हस्ताक्षर

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular