Tuesday, May 6, 2025
No menu items!
HomeNewsबिहारसड़क खुदाई के पहले सूचना नहीं देने पर होगी कारवाई

सड़क खुदाई के पहले सूचना नहीं देने पर होगी कारवाई

नुकसान से बचने के लिए दूर संचार विभाग ने सीबीयूडी (कॉल बीफोर यू डिग) एप बनाया है।

CBUD: दूर संचार अधिनियम 2023 के खंड 42(5) के अनुसार दूरसंचार नेटवर्क को कोई नुकसान होता है तो इसके लिए संबंधित विभाग या एजेंसी को इसकी भरपाई करनी है। नुकसान से बचने के लिए दूर संचार विभाग ने सीबीयूडी (कॉल बीफोर यू डिग) एप बनाया है।

  • हाइलाइट्स:CBUD
    • सड़क खुदाई के पहले इसकी जानकारी CBUD एप पर दे

CBUD: बिहार में सड़क की खुदाई से पहले सूचना नहीं देने वाले विभाग और एजेंसियों पर अब कार्रवाई होगी। इन विभाग और एजेंसियों पर नुकसान के लिए मुआवजे के साथ 50 लाख रुपये तक का जुर्माना भी लगाया जा सकता है। इसकी सूचना दूर संचार विभाग ने संबंधित विभागों को दी है। इन्हें सोमवार को नोटिस भी जारी कर दिया गया।

बता दें कि दूर संचार अधिनियम 2023 के खंड 42(5) के अनुसार दूरसंचार नेटवर्क को कोई नुकसान होता है तो इसके लिए संबंधित विभाग या एजेंसी को इसकी भरपाई करनी है। नुकसान से बचने के लिए दूर संचार विभाग ने सीबीयूडी (कॉल बीफोर यू डिग) एप बनाया है।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

बिहार सरकार के सहयोग से इस एप को बनाया गया है। इस एप पर कुल 3984 अलग-अलग विभागों और 1302 खुदाई करने वाली एजेंसियां पंजीकृत है। बिहार में एक साल में 1358 सड़क खोदी गई, इसमें 220 की रिपोर्ट सीबीयूडी एप पर नहीं दी गई। सीबीयूडी एप से खुदाई करने वाले और भूमिगत पहले से डाल चुके तार मालिकों के बीच समन्वय स्थापित करता है। इस एप पर खुदाई करने से पहले इलाका, सड़क की लंबाई, तिथि, समय आदि की जानकारी दी जाती है।

एप से प्रस्तावित खुदाई गतिविधियों के लिए समन्वय करना है। इससे ऑप्टिकल फाइबर केबल, जल पाइपलाइन, विद्युत केबल, गैस पाइपलाइन आदि को नुकसान से बचाता है। मेट्रो रेल निगम तो अभी तक सीबीयूडी एप से पंजीकृत भी नहीं है। दूर संचार विभाग की ओर से सड़क खुदाई से संबंधित विभाग को बार-बार नोटिस दिया गया है। इसमें कहा गया कि सीबीयूडी एप से पंजीकृत हो। खुदाई के पहले इसकी जानकारी एप पर दे। एप पर जानकारी देने से संबंधित विभाग खुदाई के पहले केबल की जानकारी दे सकेंगे।

  • इन विभागों या एजेंसियों को भेजा गया नोटिस
    • ऊर्जा विभाग-इसके अंतर्गत दक्षिण बिहार पावर डिस्ट्रब्यूशन कंपनी लिमिटेड और उत्तरी बिहार पावर डिस्ट्रब्यूशन कंपनी लिमिटेड
    • शहरी विकास विभाग के अंतर्गत विभिन्न नगर निगम,नगर परिषद, नगर पंचायत
    • बिहार राज्य रोड विकास निगम लिमिटेड
    • नमामि गंगे प्रोजेक्ट
    • भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण

दूर संचार विभाग के उप महानिदेश, दिलीप कुमार ने कहा कि सड़क की खुदाई कोई विभाग या एजेंसी करती है तो किसी दूसरे को नुकसान नहीं हो इसके लिए खुदाई के पहले इसकी जानकारी सीबीयूडी एप पर देनी है। लेकिन, कई विभाग और एजेंसियां बिना सूचना दिये ही खुदाई कर देते हैं।

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular

Don`t copy text!