Sunday, February 23, 2025
No menu items!
HomeNewsकुख्यात प्रीतम समेत 15 पर सीसीए का नोटिस

कुख्यात प्रीतम समेत 15 पर सीसीए का नोटिस

आरा। बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम 1981 की धारा 3 (3) के तहत न्यायालय जिला दंडाधिकारी -सह-जिला पदाधिकारी द्वारा 15 अपराध कर्मियो पर CCA नोटिस निर्गत किया गया है। इनमें चरपोखरी के चांदी निवासी प्रीतम यादव, चरपोखरी के बाजा उर्फ किशोर कुमार, बिहिया के फिनगी निवासी चंदन कुमार उर्फ भंवर कुमार यादव, उदवन्तनगर के बेहरा निवासी मुन्ना यादव, बिहिया के भडसरा निवासी वीरत यादव सहित अन्य निम्न पर नोटिस निर्गत किया गया है

पढ़ें-भोजपुर में बालू घाट पर गरजी बंदूक, दो को लगी गोली, एक की मौत

बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम 1981 की धारा 3 (3) के तहत जगदीशपुर के मोहन टोला निवासी शंभू चौधरी उर्फ कमलेश चौधरी, कौरा निवासी रंजीत सिंह उर्फ पिंटू सिंह, उदवन्तनगर के छोटी सासाराम निवासी मनोरंजन कुमार सिंह उर्फ लड्डू सिंह, पकडियाबर निवासी चंदन मेहता उर्फ लड्डू सिंह, मसाढ निवासी नरेंद्र सिंह उर्फ नगेंद्र सिंह, जगदीशपुर के रुपबांध निवासी सिकंदर यादव, जगदीशपुर वार्ड नंबर-दो निवासी रजनीश शाह उर्फ खुदू, जगदीशपुर के मोहन टोला निवासी रमेश चौधरी उर्फ उमेश चौधरी, शाहपुर के रुद्रनगर निवासी धर्मेंद्र सिंह एवं शाहपुर निवासी प्रियांशु पांडेय पर CCA नोटिस निर्गत किया गया है।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

पढ़ें-शादी कर किन्नर बहु ससुराल पहुंची तो सास के उड़े होश,नंदनी को देखने उमड़ी गांववालों की भीड़

खबरें आपकी‘ से विशेष बातचीत-बोली महिला चिकित्सक-सर्वाइकल कैंसर का भी टीका ले बच्चियां

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular