Sunday, February 23, 2025
No menu items!
HomeNewsभोजपुर में फिर भेजा गया 31 अपराधियों पर सीसीए तीन का प्रस्ताव

भोजपुर में फिर भेजा गया 31 अपराधियों पर सीसीए तीन का प्रस्ताव

CCA three हाजिर नहीं होने पर डीएम निर्णय लेने के लिए होगें स्वतंत्र

सभी को 16 अक्टूबर से पहले डीएम के समक्ष हाजिर होने का आदेश

आरा। CCA three बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम 1981 की धारा 3 (3) के तहत न्यायालय जिला दंडाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी द्वारा 31 अपराध कर्मी पर नोटिस निर्गत किया गया है। सभी को 16 अक्टूबर से पहले डीएम के समक्ष हाजिर होने का आदेश दिया गया है। हाजिर नहीं होने पर डीएम निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र होंगे।

CCA three जिन अपराधियों को नोटिस निर्गत किया गया है। उनमें बुटन पासवान, नोनउर, सहार, कन्हैया यादव, सहार, पंचम कुमार उर्फ बजरंगी इब्राहिमपुर वार्ड नंबर-7, पीरों, राजू उपाध्याय पीरों वार्ड नंबर- 13, पीरो, रवि केसरी, पीरों वार्ड नंबर- 3 पीरो, मोहन स्नेही, पीरों वार्ड नंबर- 3 पीरों, विनोद कुमार, प्रीतमपुर, चरपोखरी, बिरधा कुमार सिंह, सोहरी, चरपोखरी, बलवंत सिंह उर्फ तेजस्वी यादव, प्रीतमपुर, चरपोखरी, हृदयनाथ, पसउर, चरपोखरी, अजीत कुमार, रन्नी, सिकरहटा, शिव बिहारी राय, रननी, सिकरहट्टा, अशोक कुमार सिंह, बीरबल टोला बागर सिकरहट्टा, हरेराम सिंह, सहेजनी, पीरों, खजानती यादव, चौराही, तीयर, नंदकुमार बीन उर्फ तिवारी बिन, कनाई धनगाई, विनोद बिन, डिलिया टोला, धनगाई, सुनील सिंह, मीथा, धनगाई, अखिलेश कुमार, दलिपपुर, धनगाई, मिंटू राम शिवपुर, धनगाई, राजकुमार प्रसाद, मीथा, धनगाई, हरेंद्र यादव, शिवपुर, धनगाई, धनु चौधरी, बोधाटोला, धनगाई, कुमार अनिल उर्फ शक्ति, छोटका लौहर, बड़हरा, मोहम्मद आजाद उर्फ एजाज, बलबतरा, आरा नगर, भोलाराम, धनुपरा, आरा नगर, मो. राशिद, बलबतरा आरा नगर, खटाई कुमार शीतल टोला, आरा नगर, मनोज कुमार, तरी मोहल्ला वार्ड नंबर-8 आरा नगर, आनंद कुमार, तरी मोहल्ला वार्ड नंबर-8, आरा नगर, विजय कुमार, गोला मोहल्ला मगहिया टोला, आरा नगर हैं।

पटना की ट्रांसजेंडर मोनिका बनेंगी पीठासीन पदाधिकारी,ट्रांसजेंडर समुदाय में खुशी की लहर

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

केरल में पोस्टेड भोजपुर का जवान हुआ शहीद,दिसंबर महीने में होनी थी शादी

आश्चर्य है लालू यादव के पैतृक गांव विधानसभा में कभी नही जली लालटेन

लालू डेरा में ताबड़तोड़ फायरिंग से थर्राया दियारा इलाका,दबंग नामजदों ने दर्जनों राउंड फायरिंग की

हत्या क्यों और किसने की? राज खोलना भोजपुर पुलिस के लिये चुनौती,खोजी कुत्ते को नहीं मिला सुराग

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular