Cedha – तरारी थाना क्षेत्र के सेदहां गांव में शुक्रवार की शाम को हुआ हादसा
बुरी तरह झुलसे पिता और चाचा का सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज
आरा। भोजपुर के तरारी थाना क्षेत्र के सेदहां Cedha गांव में शुक्रवार की शाम एक खलिहान में आग लग गयी। इसमें आठ साल की एक मासूम बच्ची जिंदा जल गयी। इसमें मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। बच्ची को बचाने में उसके पिता और चाचा भी बुरी तरह झुलस गये। मृत बच्ची सेदहां गांव निवासी कृष्णा कुमार की बेटी अमृता कुमारी है। उसके पिता कृष्णा कुमार और चाचा आशीष कुमार का इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। हालांकि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। इधर, घटना को लेकर गांव में अफरातफरी मची रही।
Cedha हादसे की सूचना मिलने पर तरारी थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पिता कृष्णा कुमार ने बताया कि बेटी अमृता दोपहर बाद खलियान की ओर गई थी। तभी खलिहान में अचानक आग लग गई। आग की सूचना मिलने पर ही वह अपने भाई के साथ चाचा अमृता को बचाने खलिहान पहुंचा। लेकिन तबतक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। उसे बचाने में वह और उसके भाई भी झुलस गये। इधर, बच्ची की दर्दनाक मौत से उसके घर में कोहराम और रोना-धोना मच गया है। मां सहित परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था। बताया जाता है कि बच्ची एक भाई व दो बहन में दूसरे स्थान पर थी। उसके परिवार में मां दीपमाला देवी, बड़ा भाई आशीष कुमार और एक छोटी बहन अर्पिता कुमारी है।
Cedha-A girl burnt alive due to fire in the barn
देखें- खबरें आपकी – फेसबुक पेज – वीडियो न्यूज – अन्य खबरें
भोजपुर में आपसी वर्चस्व को लेकर दो गुटों में फायरिंग, तीन को लगी गोली