Vidya Bhavan Ara : प्रमाण-पत्र सह पुरस्कार वितरण समारोह का हुआ आयोजन
बिहार सरकार के सात निश्चय के अंतर्गत आयोजित हुआ कार्यक्रम
खबरे आपकी बिहार/आरा:- स्थानीय विद्या भवन Vidya Bhavan Ara में सोमवार को प्रमाण-पत्र सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बिहार सरकार के सात निश्चय के अंतर्गत बिहार कौशल विकास मिशन द्वारा संचालित कुशल युवा केंद्र द्वारा मालती तकनीकी एवं सामाजिक कल्याण संस्थान डॉक्टर पीसी निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र आरा द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया साथ ही उन्हें पुरस्कृत किया। वर्ष 2019 बैच की टॉपर रही उत्कर्षनी को उप विकास आयुक्त हरि नारायण पासवान के द्वारा सर्टिफिकेट, शील्ड, मिडेल एवं तुलसी के पौधा से सम्मानित किया गया।
दूसरे स्थान पर अर्पिता कुमारी, अंजली कुमारी, आदित्य कुमार, चंचल कुमार सिंह, सम्राट रहें। तीसरे स्थान पर विशाल कुमार सोनी, रिंकी कुमारी, निधि कुमारी, काजल कुमारी, कुमार अभिनव, सौम्या, नारायणी, मोनी सिंह, करण प्रकाश, अंजली सोनी, सोनाली नंदा, सोफिया प्रवीण, राय कृति कुमारी रही। इन सभी छात्र- छात्राओं को प्रमाण-पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
Vidya Bhavan Ara उप विकास आयुक्त ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी बच्चे कल के उभरते हुए सितारे हैं और जीवन में सभी का सम्मान करते हुए अपने माता-पिता का आदर करते हुए आगे बढ़े। आज मैं भी इस पद पर अपने माता-पिता एवं गुरुजनों का आदर करके ही पहुंचा हूं। उन्होंने कोरोना से बचाव के उपाय पर कहा कि आप सभी तुलसी का काढ़ा पिए एवं स्वस्थ रहें। कुशल युवा कार्यक्रम में कौशल के माध्यम से भोजपुर का ही नहीं बिहार सहित पूरे भारत का नाम रोशन करें।
पढ़े:- दाखिल खारिज करने के नाम पर ऑफिस में रिश्वत ले रहा था सीआई
बिहार दिवस के अवसर पर उप विकास आयुक्त हरि नारायण पासवान, संस्था की एमडी मालती गुप्ता, सचिव सह साइबर क्राइम विशेषज्ञ सत्य प्रकाश को निदेशक विकास कुमार ने तुलसी का पौधा एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया। संचालन वैभव कुमार एवं दुर्गावती ने किया।
Vidya Bhavan Ara कार्यक्रम में आकाश कुमार सिंह, प्रशांत, सुजीत कुमार, आकाश, युवराज, रोहित कुमार सिंह, प्रिंस कुमार, विकास कुमार तिवारी, रंजीत कुमार, हर्षित जैन, पवन, उज्जवल, एमडी आसिफ, नेहा कुमारी, निधि कुमारी, प्रिंस राज श्रेयांश, सुमन, पूजा, प्रीति, मो. इब्राहिम, सिमरन, अमन कुमार, हितेन, स्मृति भारद्वाज, रागिनी, निशांत कुमार, ज्योति कुमारी, कहकशा, .प्रियांशु, विकास कुमार, रजिया खातून, शिव बरत, शिल्पी, रोहन राज, ऋषभ राज, रेशमा खातून, प्रियंका कुमारी सिंह, प्रीति, अभिषेक कुमार सिंह, सृष्टि कुमारी, दीपशिखा, जया कुमारी, लक्ष्मी, करण प्रकाश, नेहा कुमारी, अर्चना, कुमकुम कुमारी, नीतीश कुमार, संयम, श्रीराम चौधरी, विश्वराज, विवेक कुमार, मुंतजीर, आलम, निहारिका कुमारी, अंशु कुमार गुप्ता, फरजाना परवीन, कंचन कुमारी, शमा परवीन, सौरभ केसरी, सरवन कुमार, सिद्धार्थ, सोफिया परवीन, पिंकू कुमार, वासु कुमार, आदि छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार दिया गया। धन्यवाद एवं ज्ञापन संस्था के सचिव सत्य प्रकाश एवं निर्देशक विकास कुमार ने किया।
पढ़े:- बाइक सवार बदमाश झपट्टा मार छीन ले गये रूपये, सुराग पाने में जुटी पुलिस