Saturday, April 20, 2024
No menu items!
HomeNewsCrimeछेड़खानी का विरोध करने पर बुजुर्ग की पीटकर हत्या, सनसनी

छेड़खानी का विरोध करने पर बुजुर्ग की पीटकर हत्या, सनसनी

Charpokhari Crime: छेड़खानी की शिकायत करने पर वारदात को दिया गया अंजाम

चरपोखरी थाना के कुम्हैला गांव की बुधवार की सुबह की वारदात

डॉ. शैलेंद्र कुमार
Holi Anand
Dr. Prabhat Prakash
Vishvaraj Hospital, Arrah
डॉ. शैलेंद्र कुमार
Holi Anand
Dr. Prabhat Prakash
Vishvaraj Hospital, Arrah

खबरे आपकी आरा/बिहार: भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के कुम्हैला गांव में बुधवार को छेड़खानी का विरोध करने पर एक बुजुर्ग की पीटकर हत्या कर दी गई। इलाज के लिए चरपोखरी पीएचसी ले जाने के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गयी। मृत बुजुर्ग कुम्हैला गांव निवासी 65 वर्षीय भरत साह थे। छेड़खानी और हत्या का आरोप गांव के ही धीरज पाल नामक एक युवक पर लगाया जा रहा है। वहीं हत्या की सूचना से गांव में सनसनी मच गयी। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

Charpokhari Crime: धीरज पाल पर छेड़खानी और मारपीट कर हत्या का आरोप

Charpokhari Crime

बताया जा रहा है कि भरत साह के घर की एक लड़की सुबह अपनी किराना दुकान में बैठी थी। तभी आरोपित युवक दुकान पर पहुंचा और छींटाकशी करने लगा। बाद में उस लड़की द्वारा परिजनों को घटना की जानकारी दी गयी। उसे लेकर भरत साह अपने भाई के साथ आरोपित युवक के घर शिकायत करने गये थे। तभी आरोपित द्वारा लात-घूसों से भरत साह की पिटाई कर दी गयी। इसमें गंभीर चोट लगने से उनकी मौत हो गयी। परिजनों द्वारा चरपोखरी पीएचसी ले जाने पर डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। उसके बाद परिजन शव लेकर थाने पहुंच गये।

मामले की छानबीन और आरोपित की धरपकड़ में जुटी पुलिस

पीरो एसडीपीओ राहुल सिंह ने बताया कि अबतक की छानबीन के अनुसार आरोपित द्वारा छींटाकशी करने और उसकी शिकायत करने पर बुजुर्ग पर घूंसों से वार कर दिया गया। उसमें गंभीर चोट लगने से मौत होने की बात सामने आयी है। कहा कि मामले की छानबीन और आरोपित की धरफकड़ के लिये छापेमारी की जा रही है।

परिजनों ने युवक और उसके परिजनों पर लगाया मारपीट कर हत्या का आरोप

Charpokhari Crime इधर, बुजुर्ग के परिजन युवक और उसके घर के सदस्यों पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं। बताया गया कि भरत साह के चचेरे भाई उपेंद्र साह की गांव में किराना दुकान है। बुधवार की सुबह उपेंद्र साह पुत्री दुकान पर बैठी हुई थी। तभी धीरज पाल सामान लेने दुकान पर आया और उनकी पुत्री पर छींटाकशी करने लगा। इसके बाद उपेंद्र साह और भारत साह उक्त युवक से पूछताछ करने गए। तब उक्त युवक ने अपने पिता ने भाइयों के साथ मिलकर फैट और मुक्कों से भरत साह की जमकर पिटाई कर दी। इससे उनकी मौत हो गयी।

पोस्टमार्टम कराने शव लेकर आ रही टेंपो पलटी, कोई जख्मी नहीं

वहीं बुजुर्ग की मौत के बाद परिजन और पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने टेंपो से आरा सदर अस्पताल आ रहे थे। उसी दौरान गड़हनी के पास ऑटो अनियंत्रित होकर पानी भरे गढ्ढे में पलट गई। हालांकि हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। बाद में शव आरा लाया गया और पोस्टमार्टम कराया गया।

बताया जाता है कि बुजुर्ग अपने तीन भाई और दो बहन में तीसरे स्थान पर था। उनके परिवार में पत्नी चंद्रावती देवी, तीन पुत्री सोनी देवी, गुड़िया देवी, डिम्पल देवी और एक पुत्र संजय कुमार गुप्ता है। घटना के बाद उनके घर में कोहराम मच गया है। पत्नी चंद्रावती देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो रो कर बुरा हाल था।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!