Cheta Tola Sandesh संदेश थाना क्षेत्र के चेता टोला गांव में घटी घटना
पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
आरा। Cheta Tola Sandesh भोजपुर के संदेश थाना क्षेत्र के क्षेत्र चेता टोला गांव में शुक्रवार की दोपहर पोखर में डूबने से एक बालक की मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरातफरी का आलम रहा। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। जानकारी के अनुसार मृत बालक चेता टोला गांव निवासी कमलेश सिंह का 8 वर्षीय पुत्र रोशन कुमार है।
Cheta Tola Sandesh – A child playing with children falls into the pool
मृतक के परिजनों ने बताया कि वह आज दोपहर पोखरा के पास बच्चों के साथ खेलने गया था। खेलने के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह पोखर में डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गई। लोगों ने हो-हल्ला करना शुरू किया। जिसके पश्चात परिजन वहां पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से बालक के शव को पानी से बाहर निकाला। परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। बताया जाता है कि मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। मृतक के परिवार में मां सीता देवी, दो भाई आदित्य, प्रिंस एवं एक बहन पूजा है। घटना के बाद मृत बालक के घर Cheta Tola Sandesh में कोहराम मच गया है। हादसे के बाद मृतक मृत बालक की मां सीता देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।
भोजपुर जिले के ख्वासपुर ओपी पुलिस की टीम ने दस लाख रूपए नकदी बरामद किया
चार सौ साल के इतिहास में पहली बार आरा में नहीं होगा रावण का वध ना होगी भगवान राम की लीला
लड़के का जन्मदिन मनाने मायके जा रही पंचायत समिति सदस्या की आरा सड़क हादसे में मौत