Thursday, November 21, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरमुख्यपार्षद ने कार्यभार संभाला

मुख्यपार्षद ने कार्यभार संभाला

खबरे आपकी भोजपुर/शाहपुर: शाहपुर नगर पंचायत के नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद (chief councilor) जुगनू देवी ने कार्यभार संभाल लिया। कार्यभार संभालने के साथ-साथ उन्होंने नगर पंचायत के वार्डों में हुए सफाई कार्यो का जायजा लिया एवं इसकी जानकारी भी ली। वही प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत लाभुकों की सूची का भी अवलोकन किया है। इस अवसर पर उनके कार्यालय कक्ष में भाजपा नेता हाकिम प्रसाद नगर पंचायत के वार्ड पार्षद आनंदी देवी, देवांती देवी, संध्या देवी, बसंती देवी, धर्मपाल पासवान, विवेक कुमार तथा मोहम्मद मुख्तार शाह उपस्थित रहे।

एक सप्ताह तक चलेगा अमृत महोत्सव कार्यक्रम- रजनीश कुमार

आजादी के 75 वी वर्षगांठ पर चल रहा अमृत महोत्सव के तहत स्वच्छता से संपन्नता की ओर कार्यक्रम के दौरान सफाई कर्मियों को स्वच्छता के महता को समझाया गया। जिसमें सफाई कर्मियों को बताया गया है कि घरो से निकलने वाले कचरे को कैसे गिला व सूखा कचरा को एकत्रित किया जाय। कार्यपालक पदाधिकारी रजनीश कुमार ने बताया कि अमृत महोत्सव कार्यक्रम एक सप्ताह तक चलेगा। इस दौरान नगर पंचायत के सभी वार्डो के पार्षदो सहयोग से आम नागरिकों को भी कचरा प्रबंधन के बारे में जागरूक किया जायेगा। ताकि नगरवासी स्वयं से घर के कचरे को गिला व सूखा अगल कर सके। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत 66 लाभुकों को कार्यादेश दिया गया।

पढ़ें- आरा शहर के नगर थाना क्षेत्र पड़ोसी की पत्नी को भगा ले जाना वाला गिरफ्तार

पढ़ें- पार्टी में बना प्लान और शाम में गोलियों से भून दिया गया माले नेता का पुत्र

- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular