Wednesday, November 6, 2024
No menu items!
HomeNewsभोजपुर में मठिया के महंत को हथियार दिखा अष्टधातु की मूर्ति लूटी

भोजपुर में मठिया के महंत को हथियार दिखा अष्टधातु की मूर्ति लूटी

Chotki Dharampura News: मठिया के महंत मदन मोहन पांडे उर्फ मौलवी बाबा ने बताया की रविवार की देर रात 2.30 बजे के आसपास चार की संख्या में हथियार बंद लोग आए और हथियार का भय दिखा कर ठाकुरवारी से राम, लक्ष्मण और जानकी की तीनों मूर्ति चुरा कर लेते गए।

  • धोबहा ओपी अंतर्गत छोटकी धरमपुरा गांव के ठाकुरवारी की घटना
  • चार की संख्या में थे हथियार बंद बदमाश:- महंत मदन मोहन पांडे
  • ठाकुरवारी से राम, लक्ष्मण और जानकी की तीनों मूर्ति चुरा कर लेते गए
  • लगभग 20 साल पहले भी दो बार इस मंदिर से चोरी हुई थी मूर्ति
  • चुराई हुई मूर्ति को एक दिन बाद मंदिर में रख कर चले गए थे चोर

Bihar/Ara:आरा शहर से सटे मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के धोबहा ओपी अंतर्गत छोटकी धरमपुरा गांव के ठाकुरवारी से मठिया के महंत को हथियार का भय दिखा कर राम, लक्ष्मण और जानकी की अष्टधातु की मूर्ति बदमाशों द्वारा चोरी कर ली गई। मठिया के महंत मदन मोहन पांडे उर्फ मौलवी बाबा ने बताया की रविवार की देर रात 2.30 बजे के आसपास चार की संख्या में हथियार बंद लोग आए और हथियार का भय दिखा कर ठाकुरवारी से राम, लक्ष्मण और जानकी की तीनों मूर्ति चुरा कर लेते गए। जिसकी सूचना सोमवार को मैंने गांव के लोगों को दीया। सूचना मिलते ही मिनटों में ग्रामीण की भीड़ जुट गई।

Design 3 (2)
diwali

Chotki Dharampura News:लगभग 20 साल पहले दो बार इस मंदिर से मूर्ति चोरी की हुई थी घटना

वहीं घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने जांच में जुट गई है। वहीं ग्रामीण नंदकिशोर पांडेय ने बताया की इसके पहले भी लगभग 20 साल पहले दो बार इस मंदिर से मूर्ति चोरी हुई थी। लेकिन घटना के एक दिन बाद ही चोरों ने पुनः चुराई हुई मूर्ति को मंदिर में रख कर चले गए थे। मंदिर सौ साल से ज्यादा पुराना है। चोरी गई तीनों मूर्ति अष्टधातु की है। आनंदकिशोर पांडे के द्वारा थाना में लिखित आवेदन दिया गया है।

dr-vikas
DR-Aman
previous arrow
next arrow
- Advertisment -
umesh beriya
medicon - hospital
gopal pandit
B-raj
dr

Most Popular

Don`t copy text!