Police and Transgender-शहर के केजी रोड की गुरुवार दोपहर की घटना,हंगामा और रोड जाम
प्राइवेट क्लीनिक में पैसे को लेकर बिगड़ी बात और हो गयी भिड़ंत
खबरे आपकी आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र के केजी रोड स्थित एक प्राइवेट क्लीनिक में पैसे मांगने गये किन्नरों और पुलिस के बीच झड़प हो गयी। इस दौरान किन्नरों ने पुलिस के साथ हाथापाई भी की। उसके बाद किन्नर रोड पर उतर गये और हंगामा करने लगे। इस कारण करीब एक से डेढ घंटे तक रोड जाम रहा। करीब घंटे भर से ज्यादा समय तक चले ड्रामे के बाद डॉक्टर ने पांच सौ रुपये देकर किसी तरह मामले को शांत कराया। इससे केजी रोड में काफी देर तक अफरातफरी मची रही। वहीं कुछ लोगों द्वारा झड़प का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।
पढ़ें:- ब्रेस्ट कैंसर एवं सर्वाइकल (बच्चेदानी के मुंह) के कैंसर से कैसे बचें?
Police and Transgender-घंटे भर चला ड्रामा, डॉक्टर ने पांच सौ रुपये देकर शांत कराया मामला
बताया जा रहा है कि कुछ किन्नर गुरुवार की दोपहर केजी रोड स्थित एक डॉक्टर की क्लीनिक में पैसे मांगने गये थे। कहा जा रहा है कि किन्नर ग्यारह सौ रुपये की मांग कर रहे थे। लेकिन डॉक्टर द्वारा महज 50 रुपये दिये जा रहे थे। इसे लेकर डॉक्टर और किन्नरों में विवाद हो गया। उसके बाद डॉक्टर की सूचना पर नवादा थाने की पुलिस पहुंच गयी। बात-बात में किन्नर पुलिस से भी भिड़ गये। दोनों ओर से हाथापाई होने लगी। काफी देर तक पुलिस और किन्नरों में जोर आजमाईश चलती रही। उसके बाद किन्नर रोड पर आ गये और हंगामा करने लगे। इस दौरान थाने पर भी पहुंच गये और हंगामा करने लगे। काफी देर तक चले ड्रामे के बाद डॉक्टर द्वारा पांच सौ रुपये देकर किन्नरों को शांत कराया।
पढ़ें:- मुखिया के बॉडीगार्ड के पास से तीन पिस्टल, मैगजीन और 35 गोलियां बरामद
पढ़ें:- परिजनों ने कबूला गुनाह, बोले: फोटो भेज राजेश ने तुड़वा दी थी शादी,जेल गयी कातिल प्रेमिका