Saturday, November 16, 2024
No menu items!
Homeअन्यचर्चित खबरअफरातफरीः आरा में पुलिस और किन्नरों के बीच झड़प

अफरातफरीः आरा में पुलिस और किन्नरों के बीच झड़प

Police and Transgender-शहर के केजी रोड की गुरुवार दोपहर की घटना,हंगामा और रोड जाम

प्राइवेट क्लीनिक में पैसे को लेकर बिगड़ी बात और हो गयी भिड़ंत

Bijay
khabreapki 10 th

खबरे आपकी आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र के केजी रोड स्थित एक प्राइवेट क्लीनिक में पैसे मांगने गये किन्नरों और पुलिस के बीच झड़प हो गयी। इस दौरान किन्नरों ने पुलिस के साथ हाथापाई भी की। उसके बाद किन्नर रोड पर उतर गये और हंगामा करने लगे। इस कारण करीब एक से डेढ घंटे तक रोड जाम रहा। करीब घंटे भर से ज्यादा समय तक चले ड्रामे के बाद डॉक्टर ने पांच सौ रुपये देकर किसी तरह मामले को शांत कराया। इससे केजी रोड में काफी देर तक अफरातफरी मची रही। वहीं कुछ लोगों द्वारा झड़प का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।

jhuniya -devi

पढ़ें:- ब्रेस्ट कैंसर एवं सर्वाइकल (बच्चेदानी के मुंह) के कैंसर से कैसे बचें?

Police and Transgender-घंटे भर चला ड्रामा, डॉक्टर ने पांच सौ रुपये देकर शांत कराया मामला

Police and Transgender
Police and Transgender

बताया जा रहा है कि कुछ किन्नर गुरुवार की दोपहर केजी रोड स्थित एक डॉक्टर की क्लीनिक में पैसे मांगने गये थे। कहा जा रहा है कि किन्नर ग्यारह सौ रुपये की मांग कर रहे थे। लेकिन डॉक्टर द्वारा महज 50 रुपये दिये जा रहे थे। इसे लेकर डॉक्टर और किन्नरों में विवाद हो गया। उसके बाद डॉक्टर की सूचना पर नवादा थाने की पुलिस पहुंच गयी। बात-बात में किन्नर पुलिस से भी भिड़ गये। दोनों ओर से हाथापाई होने लगी। काफी देर तक पुलिस और किन्नरों में जोर आजमाईश चलती रही। उसके बाद किन्नर रोड पर आ गये और हंगामा करने लगे। इस दौरान थाने पर भी पहुंच गये और हंगामा करने लगे। काफी देर तक चले ड्रामे के बाद डॉक्टर द्वारा पांच सौ रुपये देकर किन्नरों को शांत कराया।

पढ़ें:- मुखिया के बॉडीगार्ड के पास से तीन पिस्टल, मैगजीन और 35 गोलियां बरामद

पढ़ें:- परिजनों ने कबूला गुनाह, बोले: फोटो भेज राजेश ने तुड़वा दी थी शादी,जेल गयी कातिल प्रेमिका 

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
गोपाष्टमी

Most Popular