CM Nitish Kumar Bhojpur-कोइलवर के नवनिर्मित पुल पर उतर कर किया निरीक्षण
सड़क मार्ग से बबुरा जाकर बाढ़ग्रस्त इलाकों का लिया जायजा
खबरे आपकी आरा। सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार की दोपहर सड़क मार्ग से बाढ़ग्रस्त इलाकों का जायजा लेने के लिए भोजपुर पहुंचे। इसके पूर्व उन्होंने कोइलवर के नवनिर्मित सडक पुल पर उतर कर जायजा लिया। इसके बाद उनका काफिला सडक मार्ग साथ बड़हरा के बबुरा की ओर निकल गया। बडहरा के बबुरा के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रो का सीएम ने जाएजा लिया तथा वरीय अफसरो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
पढ़े-अब डरावना लगने लगा है बाढ़ का पानी दियारांचल के कई गांवों में घुसा,मिट्टी कटाव से दहशत
CM Nitish Kumar Bhojpur-छपरा होते हुए पटना की ओर करेंगे प्रस्थान
मुख्यमंत्री के काफिले के साथ भोजपुर डीएम रोशन कुशवाहा, एसपी विनय तिवारी समेत तमाम पुलिस एवं प्रशासन के अफसर मौजूद रहें। बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आज सारण जिले में भ्रमण का कार्यक्रम है। वे पटना से सड़क मार्ग द्वारा प्रस्थान कर कोईलवर, बबुरा, डोरीगंज, मौजमपुर, दिघवारा होते हुए सोनपुर तक बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों तथा संचालित किए जा रहे सामुदायिक किचन का अवलोकन करते हुए पटना के लिए प्रस्थान करेंगे।
पढ़े-छापेमारी करने गई भोजपुर पुलिस टीम पर बालू माफियाओं का हमला,आधा दर्जन गाड़िया क्षतिग्रस्त
पढ़े-डस्टबीन खरीद मनमानी- जिलाधिकारी ने अफसरों और पंचायत प्रतिनिधियों को चेताया